Sunday, September 29, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » 24 घंटे में चोरी का खुलासा कर पुलिस ने शत प्रतिशत चोरी गया धन किया बरामद

24 घंटे में चोरी का खुलासा कर पुलिस ने शत प्रतिशत चोरी गया धन किया बरामद

मथुराः श्याम बिहारी भार्गव। फरह क्षेत्र में हुई करोड़ी चोरी का पुलिस ने खुलासा किया है। पुलिस ने चोरी गई शत प्रतिशत नकदी को बरामद किया है। चोरी गये एक करोड रूपये, एक स्कूटी व चोरी की घटना में प्रयुक्त कटर मशीन भी बरामद की है। वहीं दो आरोपितों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। चोरी की घटना के संबंध में थाना फरह पर आईपीसी की धारा 457, 380 आईपीसी में अभियोग पंजीकृत कराया गया था। 23 जून को मुकेश कुमार अग्रवाल पुत्र स्व. राधेलाल निवासी कमला नगर आगरा मूल निवासी कस्बा फरह जनपद मथुरा ने कस्बा फरह में स्थित अंजनी नन्दन गैस सर्विस के बगल से स्थित इमारत में अपनी दुकान में रखे एक करोड़ रुपयों की दुकान के ताले तोड़कर तिजोरी काटकर चोरी कर ले जाने की तहरीर दी थी। लीला उर्फ लीलाधर की निशादेही पर चोरी किये गये 4,30,000 रुपये बरामद किये गये तथा अभियुक्त कृष्णकान्त से 92 लाख रुपये बरामद किये गये तथा घटना में प्रयुक्त स्कूटी बरामद की गयी। अभियुक्त कृष्णकांत फरह कस्बे में ही प्ले स्कूल से लेकर कक्षा पांच तक न्यू स्मार्ट बचपन प्री स्कूल चलाता है जिसमें लगभग 250 से 300 बच्चे हैं। स्कूल मुकेश अग्रवाल के परिसर में किराये पर संचालित है। अभियुक्त कृष्णकांत द्वारा अलग से फरह मंदिर के पीछे अपनी जमीन पर स्कूल परिसर तैयार कराया जा रहा है। 28 मई को मुकेश अग्रवाल अपने पुत्र के साथ अपने परिसर में स्थित एक दुकान जिसमें उसके पिताजी दुकान करते थे उसमें एक तिजोरी वजन करीब पांच क्विंटल है। जिसमें एक करोड रूपये लाकर रखे थे। 16 जून की रात्रि में पांच घण्टे तक तिजोरी को काटा और पैसे निकाल लिये। गिरफ्तार करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक थाना फरह कमलेश सिंह, निरीक्षक अपराध मुस्तकीम अली थाना फरह, एसआई सुभाष चन्द्र थाना फरह, एसआई अभय कुमार स्वाट टीम मथुरा, एसआई अर्जुन सिंह थाना फरह, एसआई नितिन तेवतिया थाना फरह, एसआई मनोज कुमार थाना फरह, एसआई यूटी अमित चौहान थाना फरह, एसआई यूटी राज वर्मा थाना फरह आदि थे।