Wednesday, May 21, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » विधायक मनोज पांडेय ने सीएचसी पहुंचकर मरीजों से पूंछी कुशल क्षेम

विधायक मनोज पांडेय ने सीएचसी पहुंचकर मरीजों से पूंछी कुशल क्षेम

ऊंचाहार, रायबरेली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू की गई मुहिम ‘एक पेड़ मां के नाम’ के तहत ऊंचाहार विधायक डॉ मनोज पांडेय भी आज वृक्षारोपण अभियान का हिस्सा बने। वृक्षारोपण अभियान के अन्तर्गत विधायक डॉ मनोज कुमार पांडेय ने अपनी विधानसभा ऊंचाहार क्षेत्र के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में वृक्षारोपण किया। इसके साथ सीएचसी में भर्ती मरीजों को फल वितरित किया। मरीजों में फल वितरण के साथ ही उनकी कुशल क्षेम जानी। प्रत्येक मरीज से उनके इलाज के बारे में बात की और मौजूद डॉक्टर व स्टॉफ को मरीजों व तीमारदारों से अच्छे बर्ताव का सुझाव दिया। वहीं सीएचसी में मरीजों की सेवा करने वाले चिकित्सक और चिकित्सा संबंधी सहयोगियों को सम्मानित किया। वहीं जनता की मांग पर एक वार्ड को वातानुकूलित विधायक निधि से कराये जाने की घोषणा की। इस दौरान मौके सीएचसी अधीक्षक मनोज शुक्ला, थाना प्रभारी अनिल सिंह, साथ में सीएचसी स्टॉफ एवं अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।