Saturday, September 7, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » आईटीआई उत्तीर्ण महिला अभ्यर्थियों हेतु कैंपस इंटरव्यू का आयोजन

आईटीआई उत्तीर्ण महिला अभ्यर्थियों हेतु कैंपस इंटरव्यू का आयोजन

रायबरेली। राजकीय आईटीआई गोरा बाजार रायबरेली में दिनांक 26 जुलाई 2024 को प्रातः 10ः00 से 3ः00 तक महिला आईटीआई उत्तीर्ण अभ्यर्थियों के लिए विशेष कैंपस इंटरव्यू का आयोजन किया जा रहा है, इसमें मल्टीनेशनल कंपनी ऑफ हाईवे ड्राइव एंड मोशन सिस्टम दाना (पूर्व नाम ग्रेजियानो ज ट्रांसमिशन इंडिया प्राइवेट लिमिटेड) नोएडा के प्रतिनिधि के द्वारा साक्षात्कार लिया जाएगा। इसमें व्यवसाय फिटर,टर्नर, मशीनिस्ट, वेल्डर,ग्राइंडर एवं इलेक्ट्रीशियन ट्रेड से उत्तीर्ण महिला अभ्यर्थी पात्र हैं वे अभ्यर्थी भी पात्र है जो द्वितीय वर्ष की परीक्षा में बैठ रहे है। शिशिक्षु प्रशिक्षण के दौरान उन्हें 12245 रुपये स्टाइपेंड के रूप में एवं वर्दी, चिकित्सा सुविधा एवं कैंटीन की सुविधा मिलेगी।
जनपद के सभी राजकीय आईटीआई से उत्तीर्ण अभ्यर्थी अपने समस्त शैक्षिक योग्यता हाई स्कूल, इंटर मीडिएट, आईटीआई, प्रथम वर्ष की मार्कशीट जो द्वितीय वर्ष की परीक्षा देने वाले है तथा जिन्होंने आईटीआई पूर्ण कर ली है वह 2 वर्षीय आईटीआई प्रमाण पत्र की फोटो कॉपी, आधार कार्ड, दो प्रतियों में लेकर साक्षात्कार में भाग ले सकते हैं। उक्त जानकारी राजकीय आईटीआई संस्थान के प्रधानाचार्य अवधेश कुमार श्रीवास्तव ने दी।