Friday, September 20, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर हुआ हादसा, तीन की मौत, 87 घायल

आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर हुआ हादसा, तीन की मौत, 87 घायल

शिकोहाबाद। बहराइच से दिल्ली जा रही डबल डेकर स्लीपर बस नगला खंगर क्षेत्र अंतर्गत माइल स्टोन 59 के समीप बुधवार की रात लगभग एक बजे के करीब एक्सप्रेस वे पर खड़े मोरंग से भरे ट्रक में तेज रफ्तार से घुस गई। हादसा इतना तेज था कि बस में सो रही सवारियों की चीख के साथ वातावरण में पसरा सन्नाटा टूट गया। हादसे में बस चालक सहित तीन लोगों की मृत्यु हो गई। जबकि बस में सवार 87 लोग घायल हो गए। बस में लगभग 120 सवारीं बैठी हुई थीं। यह सभी लोग दिल्ली में काम करने के सिलसिले में जा रहे थे। बस में ज्यादातर लोग 25 से 50 के बीच के हैं। घटना की जानकारी होने पर एसपी ग्रामीण, एसडीएम सिरसागंज, प्रभारी निरीक्षक नगला खंगर नसीरपुर और सिरसागंज फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गये। सभी घायलों को एंबुलेंस द्वारा सैंफई, शिकोहाबाद और फिरोजाबाद अस्पताल भेजा गया। तीनों मृतकों के शव फिरोजाबाद पोस्टमार्टम ग्रह में रखवा दिये।
डबल डेकर बस बहराइच से लगभग 120 सवारियों को लेकर दिल्ली के लिए बुधवार शाम रवाना हुई थी। रात लगभग एक बजे के करीब जब बस नगला खंगर क्षेत्र अंतर्गत माइल स्टोन 59 के समीप पहुंची तभी चालक को नींद आ गई। जिसके कारण बस एक्सप्रेस वे पर मोरंग से भरे खड़े ट्रक में तेज आबाज के साथ घुस गई। हादसा इतना तेज था कि आसपास के लोगों की भी नीद खुल गई। घायलों की चीखपुकार ने शांत वातावरण की चुप्पी को तोड़ दिया। जानकारी होने पर एसपी ग्रामीण कुमार रणविजय, एसडीएम सिरसागंज सतेंद्र कुमार, प्रभारी निरीक्षक नसीरपुर शेर सिंह, प्रभारी निरीक्षक नगला खंगर ग्रीस कुमार, प्रभारी निरीक्षक सिरसागंज मौके पर पहुंच गए। सभी घायलों को बस से निकाल कर उपचार के लिए पीजीआई सेंफई और शिकोहाबाद अस्पताल भेजा। प्राथमिक उपचार के बाद सभी घायलों को शिकोहाबाद से सैंफई के लिए रेफर कर दिया। बस चालक इरफान (35) निवासी हापुड़ और एक रामदेव (40) निवासी बाराबंकी व एक अन्य यात्री की मृत्यु हो गई। तीनों शव पोस्टमार्टम के लिए फिरोजाबाद मेडिकल कॉलेज रखवा दिये हैं।
हादसे में यह लोग हुए घायल
सोफिया (35), हंसराज (18), सहनाज अली (25) ताहिल (6) निवासी पियागपूर शमी,सपना (27), अबीदा (8), फिरोज (20) निवासी वीरपुर थाना पियागपूर बहराइच, उमेश गोस्वामी (27) निवासी राजापुर गिरेंट थाना विश्वेश्वर गंज बहराइच,र ाजा बाबू (19), रियाज (18) निवासी खुटेना घोसलीपूरवा थाना रानीपुर, रामू सिंह (48) निवासी बेशनपुरवा थाना पियागपुर, अंजू (45) निवासी बेशनपुरवा थाना पियागपुर, जवाहर लाल, रामू (18) निवासी शिसाना पंडितपुर थाना बशेसरगंज, अरशद (9) निवासी पियागपुर साहनी, पप्पू (36), शाइजा (40), आयना (18) निवासी सेवा समर थाना पियागपुर, किशन कुमार (31) निवासी जमुना कला थाना बेसवरसगंज, मायाराम (40), सुरेश (38), निवासी हरियार थाना पियागपुर, चांद बाबू (40) निवासी चिलवरिया थाना बहराइच, अनिल (21) निवासी बहराइयाच, अभिषेक (30) निवासी मोतवा गोपालपुर, संतोष कुमार (36) निवासी कला भोर नगरिया थाना गोला, सत्य नारायण (24) निवासी मर्दा नगर बहराइच, कृष्ण लाल (30) निवासी लखा रामपुर बहराइच, अयोध्या प्रसाद (40) व आकाश कुमार (22) निवासी लखा रामपुर थाना विश्वेशरगंज बहराइच शामिल है। इसके अलावा लगभग 60 लोग सैंफई में भर्ती है। इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक नगला खंगर ग्रीश चंद्र ने बताया कि हादसे में तीन लोगों की मृत्यु हुई है, जबकि 87 लोग घायल हुए हैं। हल्के घायलों को अन्य वाहन में बैठा कर गंतव्य के लिए रवाना करा दिया है। मृतक लोगों का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है।