Saturday, April 27, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » प्रदेश सरकार किसानों के हितों की रक्षा के प्रति पूरी तरह संवेदनशील है: मुकुट बिहारी वर्मा

प्रदेश सरकार किसानों के हितों की रक्षा के प्रति पूरी तरह संवेदनशील है: मुकुट बिहारी वर्मा

2017.09.11 03 ravijansaamnaप्रभारी मंत्री, जनप्रतिनिधियों व डीएम आदि के कर कमलों द्वारा प्रथम चरण में 5346 किसानों को फसली ऋण मोचन का मिला प्रमाण पत्र, प्रमाण पत्र पाकर चहक उठे अन्नदाता
94 करोड़ की देयता के लिए सरकार पूरी तरह से कटिबद्ध: प्रभारी मंत्री
फसल ऋण मोचन प्रमाण पत्र वितरण समारोह में प्रभारी मंत्री ने 5346 किसानों को प्रमाण पत्र, 100 को प्रधानमंत्री आवास योजना का स्वीकृति पत्र तथा 77 को आईएचएसडीपी योजना का आवंटन पत्र लाभार्थियों को दिया
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। प्रदेश के सहकारिता मंत्री/जनपद प्रभारी मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा ने कहा कि उत्तर प्रदेश फसल ऋण मोचन योजना लघु एवं सीमान्त कृषकों के लिए एक वरदान है। यह योजना किसानों के बोझ को न केवल उनके कंधे से उतारने का प्रयास है बल्कि उनकी शाख को बढ़ाकर भविष्य में बैंकों आदि से ऋण प्राप्त करने में मदद मिलेगी और शाहूकार के कुछचक्र से भी बचाने की तरफ एक कदम है। यह कार्यक्रम उपकार और एहसान का कार्यक्रम नही बल्कि स्नेह विश्वास का कार्यक्रम है। विश्वास और स्नेह के कारण ही जनता ने केन्द्र और प्रदेश में सरकारें बनाई है। 2017.09.11 04 ravijansaamnaसरकार ने भी अपनी जिम्मेदारी संकल्प का निर्वहन कर जनता से किये गये वादों को निभा रही है। प्रभारी मंत्री को जब किसानों के हाथों ऋण मोचन प्रमाण मिला तो अन्नदाताओं के चेहरांे पर खुशी के भाव छलक आये। प्रभारी मंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार किसानों के हितों की रक्षा के प्रति पूरी तरह संवेदनशील है। फसल ऋण मोचन प्रमाण पत्र वितरण समारोह में प्रभारी मंत्री ने 5346 किसानों को ऋण मोचन प्रमाण पत्र, 100 को प्रधानमंत्री आवास योजना का स्वीकृति पत्र तथा 77 को आईएचएसडीपी योजना का आवंटन पत्र लाभार्थियों को दिया।
प्रभारी मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा आज यहां कानपुर देहात में उत्तर प्रदेश फसल ऋण मोचन योजना के अन्तर्गत लाभाविंत होने वाले लघु एवं सीमान्त कृषकों को स्टेडियम प्रांगण़ में आयोजित भव्य समारोह में फसल ऋण मोचन प्रमाण पत्र वितरण कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। प्रभारी मंत्री ने बताया कि जनपद में कुल ऋ़णी कृषक की संख्या 82034 थी जिसके लिए अनुमानित धनराशि 311 करोड़ रूपये है। प्रथम चरण हेतु कुल 42623 आधार कार्ड युक्त ऋण कृषकों के डाटा का सत्यापन कराते हुए अंतिम रूप से 17134 कृषकों को पात्र पाया गया चूकि लघु एवं सीमान्त श्रेणी के ऐसे कृषकों को शामिल किया गया था जिनका ऋण 31 मार्च 2016 से पहले का हो। जनपद में प्रथम चरण के लिए देयता 93.81 करोड़ रूपये है। प्रथम चरण के लिए शासन के निर्देशानुसार जनपद स्तर पर स्टेडियम के प्रांगण में जिला प्रशासन द्वारा भव्य कैंप का आयोजन कर आयोजन कराते हुए 5346 ऋणी कृषकों को ऋण मोचन कर प्रमाण पत्र वितरित किया गया है, कृषकों के लिए धनराशि 25.48 करोड़ रूपये आंकलित है। एक सप्ताह के अन्दर ही तहसील स्तर पर कैंपों का आयोजन कर प्रत्येक तहसील 2 हजार ऋणी कृषकों को प्रमाण पत्र दिया जायेगा। यदि कोई पात्र ऋणी कृषक प्रथम चरण की सूची है ऋण मोचन प्रमाण पत्र प्राप्त करने के लिए जनपद व तहसील स्तर पर आयोजित कैंप में किसी कारणवस उपस्थित नही हुआ है तो वह बैंकों में आयोजित प्रमाण पत्र वितरण पखवारें के दौरान अपनी संबंधित शाखा से प्रमाण पत्र प्राप्त कर सकता है। प्रभारी मंत्री ने कहा कि दूसरे चरण के लिए कृषकों के भू-लेख/मेपिंग/राजस्व सत्यापन एवं तहसील स्तर पर फीडिंग का कार्य पूरा करा लिया गया है तथा उनके किसान क्रेडिट कार्ड आधार लिंक कराने का कार्य हो रहा है जो अब तक 58 हजार के करीब हो गया है और बैंक द्वारा यह कार्य प्रगति पर किया जा रहा है। द्वितीय चरण के लिए कैंपों का आयोजन 25 सितंबर के बाद शासन द्वारा निर्धारित तिथियों में किया जायेगा। जिसमें शेष पात्र ऋणी कृषकों को ऋण मोचक प्रमाण पत्र वितरित किये जायेगे।
सहकारिता मंत्री/प्रभारी मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा ने कहा कि किसान योजना हेतु पात्रता रखते है उनके ऋण मोचन सहायता प्रणाली के तहत आधार कार्ड से भी लिंक करवाना जरूरी है अतः जिनके पास आधार कार्ड नही है वे किसान शीघ्र ही आधार कार्ड बनवा ले। उन्होंने पात्रता बताते हुए कहा कि लघु एवं सीमान्त किसानो द्वारा 31 मार्च 2016 तक के लिए गये फसली ऋण में वर्ष 2016-17 में जमा की गयी धनराशि को घटाते हुए 31 मार्च 2016 तक बकाया धनराशि का रूपये 1 लाख सीमा तक ऋण मोचन योजना हेतु पात्रता रखी गयी है। आज आयोजित हुए कार्यक्रम में 5346 कृषकों को ऋण मोचन प्रमाण पत्र दिया गया। सरकार जो 94 करोड़ की देयता बनी है जिसके लिए पूरी तरह से कटिवद्ध है कोई भी पात्र न छूटे यदि कोई पात्र छूट गया है तो उसके लिए दरबाजा बंद नही है। उन्होंने कहा कि ऋण मोचन के लिए किसी को एक पैसा न दे और न ही कोई कर्मी न ले यदि कोई ऐसा करता है तो अपराध माना जायेगा। सरकार द्वारा किये जा रहे कार्यक्रम आमजन में परस्पर विश्वास अर्जित करना है। उन्होंने कहा कि सरकार के संकल्प हर हाथों को काम तथा हर खेत को पानी देने का है इस दिशा में अनेक योजनायें संचालित है उन्होंने किसानों से आहवान किया कि वे जैविक खेती पर विशेष ध्यान दे जिससे कृषि उत्पादन में वृद्धि हो और उनकी आर्थिक स्थिति सुदृढ़ हो सके। प्रभारी मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री ने वर्ष 2022 तक किसानों के आय दोगुनी किये जाने का लक्ष्य रखा है, उत्तर प्रदेश सरकार की फसली ऋण मोचन योजना इस दिशा का एक प्रमुख पहल है, इससे पूर्व प्रभारी मंत्री ने कार्यक्रम का दीप प्रज्जवलित कर तथा पं. दीनदयाल उपाध्याय जी के चित्र पर माल्यार्पण कर समारोह का शुभारंभ किया। कार्यक्रम के शुभारंभ के अवसर पर जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह, सांसद देवेन्द्र सिंह भोले, पूर्व सासंद अनिल शुक्ल वारसी, विधायक प्रतिभा शुक्ला वारसी, विनोद कटियार, निर्मला संखवार, अरूण पाठक, आदि/उनके प्रतिनिधि, जिलाध्यक्ष राहुल देव अग्निहोत्री आदि ने भी दीप प्रज्ज्वलन में सहयोग व पं. दीनदयाल उपाध्याय जी के चित्र पर माल्यार्पण किया गया। समारोह में मुख्य अतिथि सहकारिता मत्री/प्रभारी मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा, जिलाधिकारी व जनप्रतिनिधियों द्वारा सरस्वती की मूर्ति पर माल्यार्पण किया गया। नवोदय विद्यालय व अन्य विद्यायलयों द्वारा संस्वती वंदना, देश भक्ति गीत आदि प्रस्तुत किये गये। समारोह में आये सभी अतिथियों को सूचना विभाग मुख्यालय द्वारा प्रकाशित फसल ऋण मोचन संबंधी पुस्तक, फोल्डर, पोस्टर भेंट किया गया। समारोह में आये सभी किसान भी सफल ऋण मोचन योजना से संबंधित फोल्डर व प्रमाण पत्र पाकर प्रसन्न चित दिखे। इस मौके पर पुलिस अधीक्षक दिनेश पाल सिंह, मुख्य विकास अधिकारी केदारनाथ सिंह, एडीएम प्रशासन शिव शंकर गुप्ता, वित्त एवं राजस्व विद्याशंकर सिंह, पीडी एसके पाण्डेय, एडी सूचना प्रमोद कुमार, डीडीओ अभिराम त्रिपाठी, डीडी कृषि आरएस तिवारी, कृषि अधिकारी सुमित, डीपीआरओ अजय श्रीवास्तव, सीएमओ डा. सुरेन्द्ररावत, बीएसए पवन कुमार, जिला पूर्ति अधिकारी अंशिका दीक्षित आदि अधिकारी व सभी एसडीएम, तहसीलदार, लेखपाल आदि अन्य अधिकारी व कृषक मौजूद रहे। इस मौके पर पंडाल, गेट आदि गुब्बारों व सूचना विभाग की ऋण मोचन होर्डिंग से सुशोभित था। कार्यक्रम में जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने आये सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया वहीं फसल ऋण मोचन योजना के अन्तर्गत सम्पूर्ण योजना की प्रगति, विवरण आदि की भी विस्तार से जानकारी दी। मुख्य विकास अधिकारी केदारनाथ सिंह ने भी कार्यक्रम में विस्तार से संबोधित किया। कार्यक्रम में जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा तैयार की गयी रंगोली की भी सभी लोगों ने प्रशंसा की। इस मौके पर स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा भी पूरी तरह से एम्बुलेंस के साथ मुस्तैद रही। कार्यक्रम का संचालन अनूप सचान द्वारा किया गया। इस मौके पर प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) आवास के 100 लाभार्थियों को आवास स्वीकृति पत्र भी प्रभारी मंत्री द्वारा किसानों को दिया गया। समारोह में प्रभारी मंत्री/सहकारिता मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा द्वारा इन्टीग्रेटेड हाउसिंग स्लम डेवलपमेंट प्रोग्राम (आईएसएचएसडीपी) योजना के अन्तर्गत नगर पंचायत शिवली कानपुर देहात में कुल 132 आवासों में से 77 लाभार्थियों को आवंटन पत्र भी दिया।