Friday, September 13, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » अखनूर बस हादसे में मृतक व घायलों को बांटे सहायता राशि चेक

अखनूर बस हादसे में मृतक व घायलों को बांटे सहायता राशि चेक

हाथरस। गत दिनों जम्मू कश्मीर के अखनूर में तीर्थ यात्रियों की बस के हादसे के शिकार हो जाने एवं हादसे में कई तीर्थ यात्रियों की मौत हो जाने की घटना के बाद शासन द्वारा मृतकों एवं घायलों के लिए घोषित किए गए मुआवजे के ऐलान के तहत आज मृतकों एंव घायलों के परिजनों को मुआवजा राशि प्रदान की गई है। आज ग्राम मझोला के प्राईमरी पाठशाला में सांसद अनूप प्रधान, भाजपा जिलाध्यक्ष शरद माहेश्वरी, सदर विधायक श्रीमती अंजुला माहौर व विधायक सादाबाद प्रदीप चौधरी उर्फ गुड्डू व जिलाध्यक्ष राष्ट्रीय लोकदल श्याम सिंह के साथ उप जिलाधिकारी व तहसीलदार सदर की उपस्थिति में 30 मई को जम्मू के अखनूर में हुयी बस दुर्घटना में मृतकों के 14 वारिसों एवं 13 घायलों को मिलाकर कुल 27 व्यक्तियों को मुख्यमंत्री द्वारा विवेकाधीन अनुदान के अन्तर्गत आर्थिक सहायता चौक द्वारा वितरित की गई है। भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष शरद माहेश्वरी के मुताबिक उक्त हादसे के मृतकों को उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा मृतको के परिजनों को 2 लाख रुपये एवं घायलों को 50 हजार की धनराशि के चेक भेजे गए हैं।
उपरोक्त आर्थिक सहायता धनराशि के चौक वितरण कार्यक्रम में पूर्व जिलाध्यक्ष (भा.ज.पा.) गौरव आर्य व एसडीएम सदर नीरज शर्मा, मंडल अध्यक्ष नीरेश कुमार सिंह, नानकचंद्र पचौरी, राजस्व निरीक्षक अनिल शर्मा, राजस्व निरीक्षक मुरसान तेजवीर सिंह व क्षेत्रीय लेखपाल सुनील कुमार व लेखपाल कु. निक्की व कुलदीप सिंह उपस्थित थे।