Friday, September 13, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » रसूखदारों द्वारा बिना नंबर के ही चलवाए जा रहे बल्कर वाहन

रसूखदारों द्वारा बिना नंबर के ही चलवाए जा रहे बल्कर वाहन

पवन कुमार गुप्ताः रायबरेली। जिले के अंदर परिवहन विभाग में कदम कदम पर भ्रष्टाचार नजर आ रहा है साथ प्रवर्तन विभाग की लापरवाही भी देखने को मिल रही है। जिले भर में सैंकड़ों की संख्या में दौड़ रहे कैप्सूल टैंकर (बल्कर) को परिवहन विभाग ने मनमानी छूट दे रखी है। हाईवे पर मानकविहीन होने के बावजूद फर्राटा भर रहे इन वाहनों की नंबर प्लेट भी गायब है। इन दिनों इन भारी वाहनों में ओवरलोडिंग भी की जा रही है,साथ ही रसूखदारों द्वारा इन्हें बिना नंबर प्लेट के ही सड़क पर फर्राटा भरने के लिए छोड़ दिया जा रहा है। जिससे को भी हादसा हो जाए तो कार्रवाई होने पर वाहन पकड़ा जाए तो वाहन मालिक की पहचान उजागर नहीं हो सके। हालांकि परिवहन विभाग में प्रवर्तन अधिकारी मनोज सिंह ने बार बार यही कहा है कि समय समय पर चेकिंग अभियान चलाया जाता है, ऐसे मामले में भी कार्यवाही जल्द होगी। इसके बावजूद भी एनटीपीसी ऊंचाहार के शैलो और ऐश पौंड से राख को ओवरलोड भरकर इनका परिवहन करने वाले बिना नंबर के वाहन आसानी से शहर से होकर हाईवे के रास्ते निकल जाते हैं। साथ ही सूत्र बताते हैं पैसे के बल पर अधिकारी और दलाल दोनों मिलकर कैप्सूल टैंकर और ट्रकों को जिले के बॉर्डर से भी पार कराते हैं। बिना नंबर के ऐसे वाहन और ओवरलोड वाहन दोनों पहले तो शहर के बाहर की सीमा पर ढाबा,पेट्रोल पंप इत्यादि जगह खड़े रहते हैं, जैसे ही उन्हें इशारा मिलता है तो वह वाहन को शहर में प्रवेश कर संबंधित जगह पर राख पहुंचाकर आसानी से शहर से बाहर निकल जाते हैं। इनको देखने के बावजूद भी ट्रैफिक पुलिसकर्मी, परिवहन अधिकारी भी अनदेखा करते हैं।