Saturday, March 29, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में विद्वत परिषद की बैठक संपन्न

सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में विद्वत परिषद की बैठक संपन्न

ऊंचाहार, रायबरेली। सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज एनटीपीसी ऊंचाहार में विद्वत परिषद की बैठक संपन्न हुई। जिसमें वक्ताओं ने शैक्षिक एवं नैतिक मूल्यों में हो रहे ह्रास पर गहरी चिंता व्यक्त की और इसमें सुधार करने की आवश्यकता पर बल दिया। विद्यालय के प्रधानाचार्य बीके सिंह ने बताया कि विद्यालय का प्रयास है कि कोई भी छात्र फीस न भर पाने की स्थिति में पढ़ाई से वंचित न रहे। उन्होंने कई ऐसे बच्चों को पढ़ाई जारी रखने की दिशा में पहल की है। आगे भी उनका प्रयास जारी रहेगा। ऐसा देखने मे आ रहा है कि विद्यालय मिशन से भटक कर व्यवसायिक हो रहे हैं। शिक्षा एक मिशन है। इसके व्यवसायीकरण होने से शिक्षा का स्तर गिर रहा है, वहीं बच्चों में नैतिक मूल्यों का ह्रास हो रहा है। जिससे सामाजिक मूल्यों में गिरावट आ रही है। इससे परिवार, समाज व देश की एकता पर प्रतिकूल प्रभाव से इंकार नहीं किया जा सकता है। बैठक की अध्यक्षता नवनिर्वाचित अध्यक्ष व शिक्षाविद रामकृपाल द्विवेदी ने की। संचालन विद्यालय के वरिष्ठ शिक्षक दुर्गेश चन्द्र पांडेय ने किया।