फिरोजाबाद। प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर शनिवार को भाजपाइयों ने सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव का पुतला दहन कर विरोध जताया। उन्होंने सपा अध्यक्ष द्वारा दिए गए बयान कि मठाधीश और माफियाओं में कोई अंतर नहीं के जवाब में पुतला दहन किया है। भाजपाइयों ने चेतावनी दी कि मंदिर के महंत और मठों के मठाधीशों के विरुद्ध कोई बयानवाजी की गई, तो उग्र आंदोलन किया जाएगा।
शनिवार को भाजपाई शहर के सुभाष तिराहा पर एकजुट हुए। जहां उन्होंने सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए विरोध प्रदर्शन किया। उन्होंने अखिलेश यादव द्वारा दिए गए बयान कि मठाधीश और माफियाओं में कोई अंतर नहीं है को लेकर विरोध जताया है। भारतीय जनता युवा मोर्चा के महानगर अध्यक्ष अंकित तिवारी ने कहा कि अखिलेश यादव मंदिरों के मठ और पुजारियों के खिलाफ आपत्तितनक टिप्पणी कर रहे हैं। वह हिंदू धर्म के खिलाफ लगातार टिप्पणी करते रहते हैं। ऐसे में उनके खिलाफ भाजपाई विरोध जता रहे हैं। अभी केवल उनका पुतला दहन किया गया है। यदि उन्होंने अपनी भाषा शैली में बदलाव नहीं किया और मंदिर के मठ व पुजारियों को अपमानित करने का काम किया तो उनके विरुद्ध उग्र आंदोलन किया जाएगा। अखिलेश यादव को अपने वक्तव्य के लिए क्षमा मांगनी चाहिए। विरोध प्रदर्शन में भाजपाइयों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। पुतला दहन करने वालों में विकास, देश दीपक, हेमंत, दीपक, राहुल, रोहित, ध्रुव, संकेत, हिमांशु, अजय, प्रियांशु, ओमवीर, आशीष, किशन, पियूष, अभिषेक, अमित, ललित, सुमित आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।