Saturday, March 29, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन

राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन

ऊंचाहार, रायबरेली। शनिवार को राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के निर्देश पर राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया। यह आयोजन जिला विधिक सेवा प्राधिकरण रायबरेली के तत्वाधान में ग्राम न्याय अधिकारी ऊंचाहार/सिविल जज मनु गुप्ता द्वारा ऊंचाहार तहसील के ग्राम न्यायालय में किया गया। इस दौरान 255 वादों में से 100 वादों का निस्तारण किया गया। रू 1000 का अर्थ दंड/जुर्माना वसूला गया। उक्त अवसर पर ग्राम न्यायाधिकारी महोदय ने कहा कि लोगों के सुलह समझौते के आधार पर वादों का निस्तारण किया गया है। उक्त अवसर पर जितेन्द्र कुमार द्विवेदी पीएलवी जिला विधिक सेवा प्राधिकरण रामकुमार शुक्ला पेशकार, अमरेश कुमार स्टोनो, बाबू सुभाष कुमार, स्टॉफ सहित अनेकों वादीगण मौजूद रहे।