Wednesday, September 18, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » राहुल नफरत की दुकान से मोहब्बत के नाम पर धोखा दे रहे हैंः मोदी

राहुल नफरत की दुकान से मोहब्बत के नाम पर धोखा दे रहे हैंः मोदी

कविता पंतः नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर विधानसभा के लिए चुनाव प्रचार की शुरुआत कर दी है और कांग्रेस नेता राहुल गांधी की मोहब्बत की दुकान को नफरत की दुकान करार दिया है।
मोदी ने डोडा की अपनी पहली चुनावी रैली में जम्मू-कश्मीर को लेकर सरकार की उपलब्धियां गिनाईं। उन्होंने राहुल गांधी का नाम लिए बिना कहा कि वो नफरत की दुकान पर मोहब्बत की दुकान का बोर्ड लगाकर लोगों को धोखा देते हैं।
मोदी ने जम्मू-कश्मीर के मतदाताओं को सावधान किया कि धोखा कांग्रेस का हमेशा से राजनीतिक हथियार रहा है और वह देशभर की जनता को धोखा देती रही है। कांग्रेस के वादों में जो पड़ा, उसकी दुर्दशा निश्चित है। उन्होंने कहा कि आज हिमाचल प्रदेश के लोग कांग्रेस पर भरोसा करके भुगत रहे हैं। कांग्रेस की सरकार बनने के कुछ ही महीनों में ही हिमाचल प्रदेश का सरकारी खजाना खाली हो गया और वहां अब विकास कार्य तो छोड़िए, जरूरी काम भी नहीं हो रहे हैं।
मोदी ने कहा कि संविधान अपनी जेब में रखने वाले दरअसल संविधान की आत्मा पर चोट करने वाले लोग हैं। उन्होंने अमेरिका में एक भारतीय पत्रकार के साथ कांग्रेसियों द्वारा की गई पिटाई का जिक्र कर कहा कि लोकतंत्र के एक प्रमुख स्तंभ के साथ ऐसा करने वाले आखिर किस मुंह से संविधान की बातें करते हैं।
प्रधानमंत्री ने कहा, ‘ये संविधान की बातें करते हैं और नफरत की दुकान पर मोहब्बत की दुकान का बोर्ड लगाकर घूमते हैं।
प्रधानमंत्री ने कहा, ‘आपको कांग्रेस के झूठे वादों से बहुत सावधान रहना है। कांग्रेस क्या करती है, कैसी सरकार चलाती है, इसका उदाहरण आप पड़ोस में देख रहे हैं। हिमाचल प्रदेश में सरकार बनाने के लिए, वोट पाने के लिए इन्होंने ऐसे-ऐसे वादे करके सरकार बना दी कि पूरे राज्य को बर्बाद कर दिया। छोटा सा राज्य और वहां हर कोई सड़क पर है। वहां रोड, पानी, बिजली सब काम ठप पड़े हैं, कर्मचारियों को सैलरी नहीं मिल रही है, महंगाई चरम पर है, नौजवानों की भर्तियां बंद है।
मोदी ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के भाषण का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा, ‘कांग्रेस की नीयत क्या है, उनकी सोच क्या है, ये उनके अध्यक्ष की बातों से भी साफ हो जाता है। वो यहां आकर कहते हैं कि अगर हमें 20 सीटें ज्यादा आतीं, तो मोदी सहित भाजपा के सभी नेता जेल में होते। आप लोगों को जेल भेजने के लिए सरकार बनाना चाहते हैं या जनता-जनार्दन का भला करने के लिए। क्या यही एक एजेंडा है आपका।
उन्होंने कहा कि हमें जनता ने लगातार तीन बार सेवा करने का मौका दिया। लेकिन हम सरकार लोगों को जेल में डालने के लिए नहीं चलाते हैं, हम सरकार भ्रष्टाचार मिटाने के लिए चलाते हैं, आम लोगों की भलाई के लिए चलाते हैं। जब कोई पॉजिटिव सोच ही नहीं हो तो उनके लिए जेल में डालने के सिवा कोई एजेंडा नहीं होता है। ये नफरत दिखाने से ज्यादा और कुछ सोच नहीं सकते।’
मोदी ने कहा कि हकीकत क्या है, ये जम्मू कश्मीर का बच्चा-बच्चा जानता है। इन लोगों ने बाबा साहेब के बनाए संविधान की आत्मा को नोच दिया था। वरना क्या कारण था कि हमारे जम्मू कश्मीर में दो संविधान चलते थे। क्यों यहां के लोगों को वो हक नहीं मिलता था, जो बाकी देश में मिलता था? क्या कारण है कि यहां हमारे पहाड़ी भाई-बहनों को इतने वर्षों आरक्षण नहीं मिला। जम्मू कश्मीर में ये एससी-एसटी और ओबीसी का नाम तक नहीं लेते थे। इतनी पीढ़ियां गुजरने के बाद उनको भाजपा सरकार ने आरक्षण दिया है।