Saturday, March 29, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » कम्पोजिट स्कूल कलंदरपुर में मीना का जन्मदिन बहुत धूमधाम से मनाया गया

कम्पोजिट स्कूल कलंदरपुर में मीना का जन्मदिन बहुत धूमधाम से मनाया गया

राही, रायबरेली। मंगलवार को कम्पोजिट स्कूल कलंदरपुर में सुगमकर्ता वंदना श्रीवास्तव के द्वारा मीना का जन्मदिन धूमधाम से मनाया गया। मीना 9 साल की बालिका है जो सभी बालिकाओं के लिए आदर्श प्रस्तुत करती है। इस दौरान विद्यालय में मेला, खेल आदि कार्यक्रम कराए गए। अवगत हो कि मीना एक काल्पनिक चरित्र है, जिससे विद्यालयों में बालिकाओं को उनकी समस्याओं को समझने के लिए बनाया गया है। इसका उद्देश्य बालिकाओं की शिक्षा में वृद्धि लाना है और उनके साहस को बढ़ावा देना है।
आज के इस अवसर पर प्रधानाध्यापिका ने सभी को बधाई दी, साथ ही विद्यालय के सभी शिक्षक, रसोइया, बच्चे उपस्थित रहे।