Wednesday, April 2, 2025
Home » मुख्य समाचार » तेजी से घटने लगा गंगा नदी का जलस्तर

तेजी से घटने लगा गंगा नदी का जलस्तर

ऊंचाहार, रायबरेली। बीते कई दिनों से पहाड़ी और मैदानी क्षेत्र में हुई बरसात के कारण गंगा का जलस्तर लगातार बढ़ रहा था । जिसके कारण तटीय क्षेत्र में जलभराव की समस्या पैदा हो गई थी । लगातार जलस्तर बढ़ने के कारण क्षेत्र के गोकना गंगा घाट समेत विभिन्न घाटों की सीढ़ियां पानी में डूब गई थी । जिसको लेकर प्रशासन भी चौकन्ना हो गया था ,और गंगा तट पर आने वाले स्थानार्थियों को दिशा निर्देश जारी किए गए थे । गंगा तट के किनारे स्थित गांवों के लोग भी काफी ससंकित थे । इस बीच बुधवार शाम से गंगा का उफान थमा और गुरुवार की सुबह जब लोग तट पर पहुंचे तो काफी जल घट चुका था । गुरुवार शाम तक करीब तीन फिट जलस्तर कम हो गया था । गोकना गंगा घाट के वरिष्ठ पुरोहित जितेन्द्र द्विवेदी ने बताया कि अब गंगा का जलस्तर घटने लगा है । बीते 24 घंटों में करीब एक मीटर जलस्तर घट गया है ।