Sunday, September 29, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » पुलिस ने छापेमारी कर जुआं खेलते हुए सात अभियुक्त को किया गिरफ्तार

पुलिस ने छापेमारी कर जुआं खेलते हुए सात अभियुक्त को किया गिरफ्तार

पवन कुमार गुप्ताः ऊंचाहार, रायबरेली। जिले के अपर पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार सिन्हा ने प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि पुलिस अधीक्षक रायबरेली डॉ यशवीर सिंह के निर्देशन में जिले भर में अपराध के रोकथाम हेतु अभियान चलाया जा रहा है। जिसके क्रम आज ऊंचाहार पुलिस ने संगठित होकर जुआ कराने के फड़ पर छापा मारकर सात जुआरियों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से कुल 77 हजार सात सौ दस रुपए बरामद हुए हैं। सभी के विरुद्ध जुआ अधिनियम के विरुद्ध कार्रवाई की गई है।
बता दें कि कोतवाली क्षेत्र ऊंचाहार के कोटरा बहादुरगंज गांव के पास गंगा तट के किनारे भुईयन की कोट पर काफी समय से संगठित होकर जुआ कराने का धंधा चल रहा था। इस मामले में पुलिस ने शनिवार की शाम को छापा मारा। जहां पर मौके से कल 7 लोग और 77,710 रुपए नगद, जुआरियों की बाइक तथा ताश की गड्डी बरामद हुई है। पकड़े गए लोगों में प्रतापगढ़ जनपद के अंकित साहू, राम बाबू साहू, कमलेंद्र कुमार, अरविंद कुमार, महेश उर्फ पिंटू, ऊंचाहार निवासी रामू वर्मा और शोएब शामिल है। पुलिस ने सभी के विरुद्ध जुआ अधिनियम के तहत कार्रवाई की है।