Saturday, March 29, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » सीडीओ ने बैठक में अनुपस्थित अधिकारियों के वेतन रोकने के दिए निर्देश

सीडीओ ने बैठक में अनुपस्थित अधिकारियों के वेतन रोकने के दिए निर्देश

फिरोजाबाद। जिला पर्यटन एवं संस्कृत परिषद की आयोजित बैठक में कई अधिकारी अनुपस्थित हुए। जिस पर मुख्य विकास अधिकारी ने नाराजगी व्यक्त करते हुए उनके वेतन रोकने के आदेश दिए। सीडीओ शत्रोहन वैश्य कहा कि जनपद की एक ऐसी पुस्तिका बननी चाहिए, जिसमें जनपद के सभी पर्यटन स्थल उल्लेखित हो, जिससे आने वाले पर्यटक
आसानी से जनपद के पर्यटन स्थलों के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकें औेर वहां पर जाकर भ्रमण कर सकें।इस पुस्तिका का निर्माण कुछ इस तरीके से हो जिसमें पौराणिक आध्यात्मिक जैसे सभी दर्शनीय स्थल अंकित हो। इस समय जनपद में पर्यटन विभाग की कुल 42 योजनाएं संचालित है, जिसमें तीन का निर्माण पूर्ण कर लिया गया है और बाकी सभी को शीघ्र पूर्ण कर लिया जाएगा। ऐसे स्थल जहां पर ज्यादा भीड़ होती है वहां पर कॉरिडोर का निर्माण किया जाए, जिससे भगदड़ इत्यादि न होने पाए।