Tuesday, April 1, 2025
Home » मुख्य समाचार » गगन लालसा का राज्य स्तर के लिए चयन

गगन लालसा का राज्य स्तर के लिए चयन

हाथरस। माध्यमिक विद्यालयों की अंडर 14 क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन अलीगढ़ में कराया गया। जिसमें श्री नेहरू स्मारक भगवानदास इंटर कालेज के शिक्षक गौरव पाठक और राघवेंद्र प्रताप सिंह के नेतृत्व में क्रिकेट खिलाड़ी प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने के लिए गए। जिले के चार खिलाड़ियों का चयन राज्य स्तरीय अंडर 14 क्रिकेट प्रतियोगिता के लिए हुआ है। उनमें वीएम पब्लिक जूनियर हाईस्कूल मुरसान गेट हाथरस के गगन लालसा का चयन हुआ है। चयन होने से गगन लालसा के विद्यालय एवं उनके अमिभावक शैलेन्द्र सिंह सहित उनके परिवारीजन व शुभचिंतक हर्षित है, उनका कहना है कि जब गगन लालसा प्रदेश स्तर पर क्रिकेट प्रतियोगिता में खेलेंगा, तो भविष्य में उम्मीद है कि किसी दिन भारतीय क्रिकेट टीम का सदस्य भी होगा।