ऊंचाहार, रायबरेली। क्षेत्र के मनीरामपुर गांव में विगत 03 नवम्बर से चल रही संगीतमयी श्री मद्भागवत कथा का 10 नवंबर रविवार को हवन पूजन के साथ समापन हुआ। हवन पूजन के पश्चात आज सोमवार को विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। जिसमें भारी संख्या में लोगों ने प्रसाद गृहण किया। बता दें कि इस संगीतमयी श्री मद्भागवत कथा के मुख्य यजमान शिवमोहन सिंह भदौरिया रहे और यह कथा उनके अपने निवास मनीरामपुर मजरे गोपालपुर उधवन में विगत 03 नवंबर दिन रविवार से निरंतर चल रही है और दूर दराज से आए लोगों के साथ-साथ पूरे क्षेत्र ने इस कथा का लाभ उठाया।
कथावाचक आचार्य महेंद्र कृष्ण कन्हैया ने बताया कि मनीरामपुर गांव में सात दिन तक चली श्रीमद् भागवत कथा में भक्तों को श्रीमद् भागवत कथा की महिमा बताई गई, श्रीमद् भागवत कथा को सुनने मात्र से ही मनुष्य के पाप का नाश हो जाता है और मानव में धर्म के प्रति आस्था जागृत होती है। साथ ही हवन से वातावरण शुद्ध होता है। देवता प्रसन्न होता है और मनोवांछित फल प्रदान करते हैं।
इस अवसर पर दीपक सिंह भदौरिया, विकास सिंह, कुलदीप सिंह, सुभाष सिंह, दिग्विजय सिंह भदौरिया, त्रिवेणी बहादुर सिंह चौहान, बिपिन सिंह राठौर, सतीश सिंह चौहान, बबन सिंह चौहान, रामू सिंह चौहान सहित तमाम श्रोता व भक्तगण मौजूद रहे।