Sunday, November 24, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » दीवाली एवं छठ पर्व के अवसर पर रेल सुरक्षा बल और वाणिज्य विभाग व परिचालन विभाग पूरी तरह से रहे मुस्तैद

दीवाली एवं छठ पर्व के अवसर पर रेल सुरक्षा बल और वाणिज्य विभाग व परिचालन विभाग पूरी तरह से रहे मुस्तैद

जन सामना संवाददाता: मथुरा। दीवाली और छठ पर्व के अवसर पर आगरा मंडल ने रेल यात्रियों की सुविधा के लिए कई महत्वपूर्ण तैयारियां कीं। मंडल रेल प्रबंधक आगरा, तेज प्रकाश अग्रवाल के मार्गदर्शन और वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक हृषिकेश मौर्या, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक अमित आनंद और वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त अनुभव जैन के नेतृत्व में रेलवे टीम ने यात्रियों को अधिकतम सुविधा और सुरक्षा प्रदान करने के लिए सतत प्रयास किए।
भारतीय रेलवे ने इस वर्ष छठ पर्व के दौरान यात्री परिवहन में एक नया कीर्तिमान स्थापित किया। 4 नवंबर, 2024 को भारतीय रेलवे ने एक ही दिन में तीन करोड़ से अधिक यात्रियों को उनके गंतव्य तक पहुँचाया, जो कि ऑस्ट्रेलिया और न्यूज़ीलैंड की संयुक्त आबादी से भी अधिक है। यह ऐतिहासिक उपलब्धि भारतीय रेलवे की दक्षता और प्रतिबद्धता को फिर से प्रमाणित करती है।
यात्रियों को सुरक्षित और आरामदायक यात्रा का अनुभव सुनिश्चित करने के लिए प्लेटफार्मों पर अतिरिक्त कर्मचारियों और सुरक्षाकर्मियों की तैनाती की गई। इसके अतिरिक्त, हर स्टेशन पर होल्डिंग एरिया, अतिरिक्त टिकटिंग काउंटर, यात्रियों के चढ़ने-उतरने की विशेष व्यवस्था, मेडिकल सुविधाएँ और बेहतर पैसेंजर सुविधाएँ उपलब्ध कराई गईं। ट्रेनों की समयबद्धता सुनिश्चित करने के लिए विशेष नियंत्रण कक्ष भी बनाए गए, जिससे ट्रैक पर किसी भी देरी की निगरानी की जा सके और सुचारू समन्वय बना रहे। आगरा मंडल से लगभग 84 विशेष फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनें चलायी गईं, जो आगरा कैंट, आगरा फोर्ट, मथुरा जंक्शन, अछनेरा से दिल्ली, मुंबई, बांद्रा टर्मिनस, तिरुपति, हैदराबाद, रांची, श्री माता वैष्णो देवी कटरा, ओखा और अन्य प्रमुख स्थानों के लिए संचालित की गईं। इस व्यवस्था से यात्रियों को किसी प्रकार की असुविधा का सामना नहीं करना पड़ा और उन्हें सुरक्षित यात्रा का अनुभव मिला।
वाणिज्य विभाग ने यात्रियों की बढ़ी हुई भीड़ को देखते हुए विशेष तैयारियाँ कीं। सभी प्रमुख स्टेशनों के स्टेशन निदेशक, स्टेशन प्रबंधक, वाणिज्य निरीक्षक और मुख्य टिकट निरीक्षकों द्वारा सतर्क निगरानी रखी गई और यात्रियों को सुगमता से ट्रेन में चढ़ाने की व्यवस्था की गई। इसके अलावा, मंडल के प्रमुख स्टेशनों जैसे आगरा कैंट, मथुरा जंक्शन, आगरा फोर्ट, अछनेरा, राजा की मंडी, कोसीकला, धौलपुर आदि पर अतिरिक्त टिकट काउंटर खोले गए थे और भीड़ को नियंत्रित करने के लिए अतिरिक्त काउंटरों की व्यवस्था की गई थी।
यात्रियों की सुविधा के लिए स्टेशनों और ट्रेनों में खानपान की अतिरिक्त व्यवस्था की गई। स्टेशनों पर सफाई, गाड़ियों के कोचों और अन्य सुविधाओं का विशेष ध्यान रखा गया। सभी यात्री गाड़ियों की जानकारी सूचना बोर्डों और उद्घोषणा प्रणाली के माध्यम से अपडेट की गई।
रेलवे सुरक्षा बल की भूमिका
दीवाली और छठ पर्व पर रेलवे सुरक्षा बल ने भी विशेष सतर्कता बरती। प्लेटफार्मों पर पर्याप्त संख्या में बल सदस्य और महिला सुरक्षा कर्मियों की तैनाती की गई। इसके अतिरिक्त, राजकीय रेल पुलिस के साथ समन्वय करके गाड़ियों में ज्वलनशील पदार्थ, पटाखे, अल्कोहल और अन्य संवेदनशील वस्तुओं की चेकिंग की गई। रेलवे सुरक्षा बल ने यात्रियों को जागरूक किया कि वे अपरिचित व्यक्तियों से कोई भी खाने-पीने की वस्तु न लें। इसके लिए पीए सिस्टम और स्टीकर के माध्यम से यात्रियों को सतर्क किया गया।
छठ पर्व और दीवाली के दौरान गाड़ियों में खतरनाक, विस्फोटक और ज्वलनशील पदार्थों के परिवहन को रोकने के लिए विशेष अभियान चलाए गए। सभी गाड़ियों में पर्याप्त टिकट चेकिंग कर्मचारी और रेलवे सुरक्षा बल की उपस्थिति सुनिश्चित की गई।