Saturday, March 29, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » विज्ञान प्रदर्शनी में छात्र-छात्राओं ने किया अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन

विज्ञान प्रदर्शनी में छात्र-छात्राओं ने किया अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन

कानपुर देहात। जनपद के रनिया कस्बे में संचालित ओंकारेश्वर विद्यालय में विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। प्रदर्शनी में छात्र-छात्राओं ने आकर्षक मॉडल प्रस्तुत कर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। विज्ञान प्रदर्शनी में कोशिका, हृदय रोग, ब्लड ग्रुप, हाइड्रोलिक पॉवरट्रैक, लेजर सिक्योरिटी, ई वी चार्जिंग स्टेशन, पॉल्यूशन वर्किंग मॉडल, मानव नेत्र, फाइटर टैंक, संबंधित मॉडल प्रस्तुत किये गये। मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे अपर जिला जज हिमांशु कुमार सिंह, जिला विद्यालय निरीक्षक कानपुर देहात कार्यालय के जिला कोऑर्डिनेटर सत्यनारायण कटियार, विज्ञान क्लब के नोडल धर्मेंद्र द्विवेदी, एवं 108 102 एंबुलेंस सेवा कानपुर देहात के प्रोग्राम प्रबंधक सुनील कुमार का विद्यालय के प्रबंधक बी एस त्रिवेदी, कल्पना त्रिवेदी, आनंद त्रिवेदी, ओउम जी पाठक ने प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मान किया। सभी बच्चों और शिक्षकों के बेहतरीन प्रयासों की अपर जिला जज हिमांशु कुमार ने जमकर प्रशंसा की, उन्होंने कहा कि विद्यालय में बहुत ही अच्छी बच्चों के द्वारा विशाल प्रदर्शनी का आयोजन किया गया है, विद्यालय के सभी छात्र छात्राओं की यह बड़ी उपलब्धि है, इससे छात्रों में वैज्ञानिक बौद्धिक मे विकास होगा।