Saturday, March 29, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » डिस्लेक्सिया के प्रति जागरूकता हेतु लाल रंग से प्रकाशित किया गया राष्ट्रपति भवन

डिस्लेक्सिया के प्रति जागरूकता हेतु लाल रंग से प्रकाशित किया गया राष्ट्रपति भवन

कमल नैन नानरंगः नई दिल्ली। राष्ट्रव्यापी ‘एक्ट-4-डिस्लेक्सिया’ अभियान के तहत डिस्लेक्सिया के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए हाल ही में राष्ट्रपति भवन को लाल रंग से प्रकाशित किया गया है। गौरतलब हो कि इस अभियान का उद्देश्य लोगों को डिस्लेक्सिया के बारे में शिक्षित करना है, जो एक सामान्य सीखने संबंधी विकलांगता है और पढ़ने, लिखने और वर्तनी को प्रभावित करती है, तथा डिस्लेक्सिया से पीड़ित लोगों के लिए समावेशी वातावरण को प्रोत्साहित करना है।
राष्ट्रपति भवन, संसद तथा पटना, रांची, जयपुर, कोहिमा, शिमला और मुंबई सहित अन्य प्रमुख शहरों को लाल रंग से रोशन किया गया।
अनुमान है कि डिस्लेक्सिया से भारत की 20 प्रतिशत आबादी प्रभावित है, जिसमें 35 मिलियन छात्र शामिल हैं। विश्व के 40 प्रतिशत स्व-निर्मित करोड़पतियों को डिस्लेक्सिया जैसी सीखने सम्बन्धी विकलांगता है।