Friday, April 26, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » समृद्धि और विकास के लिए मिलजुलकर रहने की भावना को आत्मसात करने की जरूरतः रीता बहुगुणा

समृद्धि और विकास के लिए मिलजुलकर रहने की भावना को आत्मसात करने की जरूरतः रीता बहुगुणा

2017.09.17.05. SSP. knpdकानपुर देहातः जन सामना ब्यूरो। प्रदेश के मातृ एवं शिशु विकास एवं परिवार कल्याण, महिला कल्याण पर्यटन मंत्री प्रो. रीता बहुगुणा जोशी ने अखिल भारतीय साहित्य परिषद उत्तर प्रदेश द्वारा नवोदय विद्यालय में आयोजित प्रान्तीय साहित्य संगोष्ठी एवं प्रतिभा अलंकरण समारोह को सम्बोधित करते हुए कहा कि साहित्यकार शिक्षक-शिक्षिका अपने लेखन व शिक्षा, पठन, पाठन के माध्यम से राष्ट्र व समाज को जागरूक कर समृद्धशील व उन्नतशील बनाने में आगे आये। समाज में व्यापत रूढ़ियों, अन्धविश्वास, पाखंड को दूर करें तथा रचनात्मक और सकारात्मक कार्यो से कुटुम्ब की भावना को मजबूत बनाये। उन्होंने कहा कि विकास भौतिक सुविधाओं से नही बल्कि अपने रचनात्मक कार्यो से होता है हमें अपनी राष्ट्रभाषा, मातृ भाषा समाज परिवार पर गौरव होना चाहिए। परिवार के सदस्यों को मिलजुलकर रहने की भावना के साथ ही सभी में कुटम्ब की भावना को आत्मसात करने की जरूरत है।
मातृ एवं शिशु विकास एवं परिवार कल्याण मंत्री ने कहा कि आधुनिक तकनीक का गुलाम नही बनना है बल्कि उससे सीख लेकर हमे निरंतर आगे बढ़कर देश व समाज को समृद्ध सशक्त बनाना है। भारतीय संस्कृति व सभ्यता ने पूरी दुनिया को मार्ग दर्शन दिया है तथा पूरे विश्व को आगे बढ़ाया है। पूरी दुनिया एक परिवार के समान है। परिवार को कोई भी सदस्य बीमार होगा तो परिवार, समाज, राष्ट्र कमजोर होगा अतः कुटुम्ब परिवार की एकता से आगे बढ़े। स्वच्छ, स्वस्थ्य रहे तथा दूसरे को भी स्वस्थ्य और स्वच्छ रहने की सलाह दे। किसी भी दशा में कुटुम्ब परिवार को दुर्बल न करें उसे प्रत्येकदशा में समृद्ध और सशक्त बनाये।
विधायक विनोद कटियार ने महिलाओं और साहित्यकारों का आवाहन करते हुए कहा कि बसुदैव कुटुम्बकम्-अपनी कुटुम्ब परम्परा को सशक्त बनाये। उन्होंने अध्यापक, अध्यापिकाओं से कहा कि वे पठन पाठन के माध्यम से राष्ट्रीय एकता व अखंडता को अधिक मजबूती प्रदान करने के साथ ही परस्पर भाईचारे को सशक्त करने वाली शिक्षा को बच्चों में आसानी से भर सकती है। देश, प्रदेश व समाज की राष्ट्रीय एकता व अखंडता जितनी अधिक मजबूत होगी उतना ही देश मजबूत होगा।
प्रदेश अध्यक्ष प्रो. ओमपाल सिंह निटर ने कहा कि गुरूओं का आदर व सम्मान तब अधिक बढ़ेगा जब गुरू अपने सभी बच्चों को अच्छी शिक्षा देकर उनका सर्वांगीण विकास कराने में आगे बढ़ेगे। उन्होंने छात्र-छात्राओं से कहा कि छात्र शक्ति राष्ट्र शक्ति होती है और वे देश के भविष्य है, गुरूओं का आदर करें जो ज्ञान मिले उससे ज्ञानी बने जिससे परिवार गर्व करेगा, तो समाज का गर्व बढ़ेगा और समाज का गर्व बढ़ेगा तो देश का गर्व बढ़ेगा। इस मौके पर कैबिनेट मंत्री प्रो. रीता बहुगुणा जोशी ने दर्जनों महिलाओं प्रतिभाओं को प्रमाण पत्र व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम में नवोदय विद्यालय के प्राचार्य डा. योगेन्द्र भक्त, केन्द्रीय विद्यालय के प्राचार्य अरविन्द कुमार राय, बीएसए पवन कुमार, डा. राजेश शर्मा, नवीन दीक्षित, प्रीती सोनकर, हूमा सिद्दीकी आदि को भी सम्मानित किया गया। इस मौके पर प्रान्तीय अध्यक्ष पहलाद बाजपेयी, स्वामी सत्यमयानन्द, प्रो. योगेन्द्र द्विवेदी, डा. सुशील चन्द्र त्रिवेदी, डा. राजेश शर्मा, वीपी मिश्रा, रामस्वरूप खरे, ओमप्रकाश शुक्ला अज्ञात, पवन पुत्र बादल, पूर्व बेसिक शिक्षा मंत्री/राष्ट्रीय मंत्री रवीन्द्र शुक्ल, समाजसेवी कंचन मिश्रा, नवीन दीक्षित आदि सहित सीएमओ डा. सुरेन्द्र रावत, एडी सूचना प्रमोद कुमार, अपर सीएमओ डा. वीपी सिंह, जिला अग्निशमन अधिकारी शिवदरस आदि सहित बढ़ी संख्या में छात्र-ंछात्रायें आदि उपस्थित थे।