Friday, April 26, 2024
Breaking News
Home » महिला जगत » पुलिस अंकल! मुझे मेरी दादी और बुआ से बचाओ

पुलिस अंकल! मुझे मेरी दादी और बुआ से बचाओ

2017.09.18.05. SSP. pidit girlकानपुर, अर्पण कश्यप। आवेश और पैसा लोगों के सिर पर चढ़ कर इस कदर बोलता है कि लोग रिश्ते उम्र भूल कर बस उसे बर्बाद करने पर तुल जाते हैं। ऐसा ही मामला आज कानपुर के गोविन्द नगर थाना क्षेत्र के कैनाल कालोनी में घटी, जहॉ सगी दादी ने अपनी छोटी बेटी के साथ मिलकर अपने ही सगे बड़े बेटे जो की मानस्कि विक्षिप्त है की पत्नी व पॉच बच्चों को घर से बाहर निकाल दिया। जिसकी सूचना पूरे क्षेत्र में आग की तरह फैल गयी। अपनी ही दादी से पीड़ित छात्रा कोमल ने बताया कि उसके पिता नरेश कुमार सविता का मानसिक संतुलन खराब है। मॉ कमला देवी की शाररिक स्थिति कुछ ठीक नही रहती है। परिवार में एक भाई व तीन बहनें कोमल, कंचन व काजल रहती हैं। कोमल ने आरोप लगाया कि नौबस्ता के खाढेपुर निवासी उसकी छोटी बुआ माया का चालचलन ठीक नहीं है, जिसकी वजह से कोमल व उसकी बहने उससे दूरी बना कर रहती है। पर कोमल का परिवार पूरी तरह दादी पर आश्रित है जिसकी वजह से कोमल व उसकी बहनों को दादी व बुआ की सुननी पड़ती है। कोमल ने बताया कि उसकी बुआ उसे शादी पार्टी में वोलकम गर्ल का काम कराना चाहाती है जिसकी वजह से वो रोज नये नये लड़कों से मिलवाती है जो कि मुझे व मेरे परिवार को नापसंद है, पर इस काम का हम विरोध करते है तो हमे घर से निकाल देती है। वही बीच बचाव करने के लिये जब हमारी बड़ी बुआ आती है तो हमारी दादी व बुआ हमें व बड़ी बुआ को बहुत मारती है। आज भी बुआ हमें कही ले जाने आयी थी जिसके लिये हमने मना किया तो सुबह से घर से निकाल कर घर में ताला डाल दिया। कोमल का कहना है मुझे डर है कि मेरी बुआ और दादी मिलकर मुझसे कोई गलत काम करवाना चाहाती हैं। वही इस बात की शिकायत लेकर हम थाने पहुचे तो मेरी छोटी बुआ के थाने परिचित सिपाही लोग उसकी सुनते हैं और हमें ही डॉट कर भगा देते हैं। तीन बार थाने जाने पर भी कोई कार्यवाही नहीं हुई। कोमल ने बताया कि महिला हेल्प लाइन 1090 पर फोन करने पर भी सिर्फ आश्वासन ही मिला पर कोई सुनने वाला नहीं। उन्होंने पुलिस से गुहार लगाई है कि मुझे मेरी दादी के अत्याचार से बचाओ।