Wednesday, April 2, 2025
Home » मुख्य समाचार » हाकर संघ का शपथग्रहण 22 सितम्बर को

हाकर संघ का शपथग्रहण 22 सितम्बर को

घाटमपुर, कानपुर, संवाददाता। कस्बे के मूसानगर रोड स्थित सचान गेस्ट हाउस में आगामी बाइस सितम्बर को समाचार पत्र विक्रेता संघ द्वारा शपथग्रहण कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। कार्यवाहक अध्यक्ष टिंकू बाजपेयी ने बताया कि कार्यक्रम में मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक कमल रानी वरूण विशिष्ठ अतिथि एस0डी0एम0 संजय कुमार व विभिन्न समाचारपत्रों के वरिश्ठ पत्रकार कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। इस मौके पर हाकर संघ के पदाधिकारी बृजेश अवस्थी, पवन कुमार, रमेश यादव, जयनारायण दीक्षित, प्रमोद कुमार, आनन्द कुमार सविता, अजीत भदौरिया, जीतेन्द्र कुमार, लक्ष्मीकान्त शर्मा, गुरू राजू गुप्ता, अमित गुप्ता आदि हाकर संघ के लोग मौजूद रहे।