Wednesday, April 2, 2025
Home » मनोरंजन » नवरात्र के पहले ही दिखी डांडिया व रास की मनमोहक प्रस्तुति

नवरात्र के पहले ही दिखी डांडिया व रास की मनमोहक प्रस्तुति

2017-09-18-01.1- SSP-- NEWS_ Dandiyaकानपुर नगर, श्यामू वर्मा। के. डी. पैलेस मैकराबर्टगंज में आॅल इंडिया वूमेन कांफ्रेंस व इन्नर व्हील क्लब आॅफ कानपुर के संयुक्त तत्वावधान में डांडिया व रास कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें किसी भी प्रकार की प्रतियोगिता न रख कर सदस्यों द्वारा नवरात्रि के उपलक्ष्य में माता के आगमन पर अपना हर्षोल्लास जाहिर किया व मनमोहक नृत्यों का प्रदर्शन किया। अनीता मेहरोत्रा व आरती मेहरोत्रा ने आए हुए सदस्यों व सभी प्रतिभागियों का आभार व्यक्त किया। अन्त में सभी पदाधिकारियों के द्वारा कार्यक्रम का समापन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से अंजू गर्ग, रुबीना मिश्रा, रश्मि गुप्ता, सुषमा धवन आदि मौजूद रहीं।