Sunday, May 5, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » गरीब व पीड़ित व्यक्ति की हर सम्भव मदद करते हैं नितिन

गरीब व पीड़ित व्यक्ति की हर सम्भव मदद करते हैं नितिन

कानपुर, जन सामना ब्यूरो। बाबूपुरवा में समाज सेवक व गरीबों के मसीहा के रूप में पहचाने जाने वाले नीत कुमार उर्फ नितिन का कार्यालय है यहां हर समाज व हर वर्ग के लोग किसी भेदभाव व ऊंचनीच की भावना का दरकिनार रखते हुए पुराने ढर्रे की बातों को नहीं मानते हैं। नितिन का मानना है कि हम इंसान की औलाद है, इंसान ही रहेंगे लेकिन मनुष्य का जन्म लिया है। अगर हमारे दिल में मानवता ही न हो तो हम काहे के मनुष्य! अगर भेदभाव ही बना रहे तो इसका मतलब है कि हम लोग तो जानवरों से भी बदतर हैं। नीत कुमार ‘नितिन’ के कार्यालय में हर रोज लगभग हजारों की संख्या में गरीब व पीड़ित व्यक्ति आते हैं जो कि अपनी अपनी परेशानी नितिन भाई को बताते है। इससे लोग चर्चा करते है कि जिसकी कोई न सुने उसकी पीड़ा नितिन सुनते हैं। नितिन उन गरीब व्यक्तियों की परेशानी को सुनने के बाद सम्बन्धित विभागों तक अपने माध्यम से पहुंचाकर समाधान का प्रयास करते हैं। खास बात यह भी है कि जब तक पीड़ितों का काम नहीं हो जाता है, तब तक चैन से नहीं बैठते है। इसी कारण गरीब लोग नीत कुमार नितिन को गरीबों का मसीह कहने लगे हैं। नितिन के पास कानपुर के किसी भी क्षेत्र का पीड़ित व्यक्ति अगर अपनी फरियाद लेकर आता है तो नितिन उसके कार्य में जरूर मदद करते है।






लोगों का मानना है कि हमारे भाई नीत कुमार नीतिन किसी विधायक व सांसद से कम नहीं हैं जो व्यक्ति के कार्यालय में जब हजारो कि संख्या में पीड़ित का आना जाना हो व उन पीड़ितों के कार्य हो जाते हो तो ऐसा महान व्यक्ति किसी जन प्रतिनिधि से कम नहीं है। वहीं नितिन का मानना है कि गरीब व्यक्तियों का जब हम काम करा देते हैं तब उस गरीब के चेहरे पर मुस्काराहट देखते ही बनती है तो मेरे दिल को बढ़ा सकून मिलता है व मुझे गर्व होता है कि मुझे ईश्वर ने मनुष्य का जन्म देकर भेजा है तो हम किसी के काम तो आये।