शिकोहाबाद। राष्ट्रीय सेवा योजना का सात दिवसीय शिविर राष्ट्रीय सेवा योजना अधिकारी के नेतृत्व में स्वयं सेविकाओं द्वारा विद्यालय से गांव जसलई तक एक रैली निकाली। जिसमें छात्राएं नारे लगाते हुए तंबाकू छोड़ने की अपील करते हुए चल रही थीं।
सप्त दिवसीय शिविर के तत्वाधान में रासेयो अधिकारी डॉ माया गुप्ता एवं डॉ नम्रता प्रसाद के संयोजन से नशामुक्ति अभियान पर स्वयंसेविकाओं द्वारा महाविद्यालय से एक रैली निकाली। जसलई गाँव में पहुंची और स्वंय सेविकाओं ने ग्रामीण महिला-पुरुषों को तंबाकू के सेवन से होने वाली हानियों के बारे में जानकारी दी। उन्होंने लोगों को जागरूक किया कि तंबाकू खाने से आपके जीवन के साथ ही परिवार पर संकटों के बादल छा जायेंगे। रैली में स्वयं सेविकाएं नारा लगाते हुए चल रही थीं, जिसमें गांधी जी का एक ही नारा, नशा मुक्त हो देश हमारा, तम्बाकू से नाता तोड़ो, जीवन से नाता जोड़ो आदि नारे लगाये । कई जगह पर स्वयंसेविकाओं ने लोगों को नशा सेवन से दूर रहने को आगाह भी किया। नशामुक्ति के उपाय भी बताये । रैली जसलई गांव के प्राथमिक विद्यालय पर पहुँची जहाँ जनपद सलाहकार सामाजिक कार्यकरता सर्वेश यादव ने भी लोगों को नशामुक्ति के दुष्प्रभाव पर विस्तार से चर्चा की। विद्यायालय में ग्रामीणों को जागरुक करने के साथ नशामुक्ति पर लोगों को शपथ भी दिलाई गई। डॉ माया गुप्ता, डॉ नम्रता प्रसाद, पल्लवी पाण्डेय, सुनीता यादव, सुभाष कश्यप, जहांन सिंह, रतन एवं दोनों इकाइयों की स्वयंसेविकाएं उपस्थित रही।