Wednesday, March 12, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » पेस दिशा संस्था ने 600 बच्चों को शिक्षण सामग्री का किया वितरण

पेस दिशा संस्था ने 600 बच्चों को शिक्षण सामग्री का किया वितरण

फिरोजाबाद। एस.आर.डी. स्कूल रामनगर में आयोजित कार्यक्रम में छारबाग, मेहताब नगर, आजाद नगर आदि के बच्चों को शिक्षा सामग्री वितरण की गई। इसके साथ ही पेस दिशा कार्यालय पर सत्य नगर, रानी नगर, न्यू ओझा नगर, ऐलान नगर, पीपल नगर, कौशल्या नगर, भगवान नगर और झलकारी नगर आदि श्रमिक बस्तियों के जरूरतमंद बच्चों को शिक्षा के प्रति जागरूक करने एवं उन्हें शिक्षा के महत्व को समझाते हुए उनकी जरूरत के अनुसार बैग, टी-शर्ट, नोटपैड, पेन, कलर किट आदि प्रदान किए। मुख्य वक्ता सरोजनी नायडू विद्यालय के प्रधानाचार्य भगवान दास शंखवार, विशिष्ट अतिथि पडॉक्टर संतोष कुमार, पार्षद उषा राठौर, जन शिक्षण संस्थान के सुमित शर्मा, पार्षद भगवान सिंह आदि ने बच्चों को सामग्री देकर बच्चों के भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी। पेस दिशा प्रोजेक्ट के मैनेजर सैयद कासिम अली ने सभी का स्वागत कर धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम का संचालन अनुपम शर्मा ने किया। मंचासीन अतिथियों का स्वागत हनुमान प्रसाद, मनीषा, आस्था, देव प्रताप सिंह आदि ने किया। इस मौके पर केसी श्रीवास्तव, नीतू सिंह, वंदना शंखवार, स्नेहलता, अवधेश, शकुंतला, बिंदु सविता, रेखा वर्मा, प्रभा आर्य सहित सभी स्टाफ का सहयोग रहा।