Wednesday, March 12, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » भाई की पत्नी की हत्या के आरोपी ने की खुदकुशी

भाई की पत्नी की हत्या के आरोपी ने की खुदकुशी

फिरोजाबाद। थाना सिरसागंज क्षेत्र के सराय मुरलीधर गांव में छोटे भाई की पत्नी की हत्या करने वाले आरोपी जेठ ने गोली मारकर आत्महत्या कर ली। महिला की हत्या के बाद से ही वह फरार चल रहा था और पुलिस आरोपी की तलाश कर रही थी। थाना सिरसागंज क्षेत्र के गांव सराय मुरलीधर निवासी सतीश चंद्र 10 दिन पहले कानपुर के झींझक में आलू के खेत में मजदूरी करने गया था। घर में पत्नी 40 वर्षीय पत्नी कुसुम, बेटी विशाखा और दो बेटे शिवा और सत्यम थे। सोमवार सुबह कुसुम की हत्या कर दी गई थी। घटना की जानकारी पर पहुंचे सतीश चंद्र ने अपने बड़े भाई आसाराम पर हत्या का आरोप लगाते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई थी। आरोपी तभी से फरार चल रहा था। पुलिस आरोपी की तलाश कर रही थी। मंगलवार को आरोपी जेठ ने गोली मारकर आत्महत्या कर ली। गांव के बाहर उसका शव पड़ा हुआ मिला। शव के समीप ही तमंचा भी बरामद हुआ है। घटना की जानकारी पर एसपी ग्रामीण अखिलेश भदौरिया मौके पर पुलिस फोर्स के साथ पहुंच गए। उन्होंने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाने के साथ ही घटना की जानकारी देते हुए बताया कि आत्मग्लानि के चलते युवक ने आत्महत्या की है। शव के पास से तमंचा भी बरामद हो गया है। छोटे भाई ने मृतक के विरुद्ध हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई थी।