फिरोजाबाद। डॉ भीमराव आंबेडकर जन्म महोत्सव शोभायात्रा समिति के पदाधिकारियों ने सिटी मजिस्ट्रेट को ज्ञापन सौंपा है। जिसमें आंबेडकर पार्काे का सौंदीकरण, बाउण्ड्रीवाल, रंगाई-पुताई, एवं शोभायात्रा मार्ग की मरम्मत कराने की मांग की है।
शोभायात्रा समिति के अध्यक्ष आनन्द गौतम एडवोकेट उर्फ अन्ना ठाकरे ने सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपे ज्ञापन में कहा है कि भारत रत्न डॉ भीमराव आंबेडकर की जन्म जयंती के अवसर पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे। 14 अप्रैल को डॉ आंबेडकर पार्क रसूलपर पर एक विचार गोष्ठी आयोजित की जायेगी। 20 अप्रैल का बाबा साहब की भव्य शोभायात्रा नई बस्ती से निकाली जायेंगी। जो विभिन्न मार्गाे से होकर नगला करना सिंह स्थित डॉ आंबेडकर महाविद्यालय परिसर में पहुंचकर सम्पन्न होगी। उन्होंने आंबेडकर पार्काे का सौंदीकरण, बाउण्ड्रीवाल, रंगाई-पुताई, एवं शोभायात्रा मार्ग को ठीक कराने की मांग है। साथ ही शोभायात्रा मार्ग में विद्युल के लटके तारों व गिरासू पोलों को ठीक कराया जायें। ज्ञापन देने वालों केडी जाटव, भूप सिंह निगम, धर्मेद्र कुमार, चरन सिंह, वीरेंद्र सुमन, लोकेश पिप्पल, धर्मेद्र, भागीरथ, राजू आदि मौजूद रहे।