Friday, April 26, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » अन्त्योदय मेला एवं प्रदर्शनी के दूसरे दिन विभिन्न विभागों ने स्टाॅल लगाकर दी योजनाओं की जानकारी

अन्त्योदय मेला एवं प्रदर्शनी के दूसरे दिन विभिन्न विभागों ने स्टाॅल लगाकर दी योजनाओं की जानकारी

?????????????

हाथरसः जन सामना ब्यूरो। पं.दीनदयाल उपाध्याय जन्मशती के अवसर पर उनके विचारों और उनके सपनों को साकार करने तथा प्रदेश सरकार के कार्यो को लोगों में प्रचार-प्रसार के उद्देश्य से जनपद के विकास खण्ड सिकन्दाराराऊ में ब्लाक स्तरीय तीन दिवसीय अन्त्योदय मेला एवं प्रदर्शनी के आयोजन का आज दूसरा दिन सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग के तत्वाधान में आयोजित किया गया। इस प्रदर्शनी में सूचना विभाग के अतिरिक्त चिकित्सा, कृषि, मत्स्य, उद्यान, दिव्यांगजन एवं सशक्तीकरण, पिछडा वर्ग कल्याण विभाग, बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग, पंचायतीराज, सिचाई एवं जल संसाधन विभाग, श्रम विभाग, पशुपालन विभाग के द्वारा अपने विभागीय स्टाॅल लगाकर जनसामान्य को योजनाओं की जानकारी दी, जिसके तहत पंचायती राज विभाग के द्वारा स्वच्छता अभियान तथा स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के तहत जनपद में बनवाये जा रहे शौचालयों तथा उनसे होने वाले लाभ के बारे में जानकारी दी गयी। बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग द्वारा बच्चों से संबंधित बातों की जानकारी दी गयी। पशुपालन विभाग द्वारा पशुओं को कृत्रिम गर्भाधान के लिये प्रेरित किया गया। इसी तरह अनेक विभागो के द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढाओ योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना, मुद्रा बैक योजना, सुकन्या समृ˜ि योजना, अटल पेंशन योजना, दीनदयाल उपाध्याय ज्योति योजना, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, फसल ऋण मोचन योजना, 24×7 पावर आफ आल योजना, नयी उद्योग नीति, कुपोषण बच्चों को बंद पैकेट में पोषाहार योजना तथा मुख्यमंत्री ग्रामोद्योग योजना के बारे में उपस्थित लोगो को जानकारी दी गयी।  पं.दीनदयाल उपाध्याय के जीवन चरित्र से प्रेरणा लेकर उनके आदर्शों पर चलने का आव्हान किया। सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग के द्वारा पं. दीनदयाल उपाध्याय के कैलेन्डर, पं.दीनदयाल उपाध्याय के जीवन पर आधारित पुस्तकें तथा प्रदेश सरकार की योजनाओं की सबका साथ सबका विकास नामक सैकड़ों पुस्तक का वितरण किया गया। जिसमे सरकार की योजनाओं के बारे में जानकारी दी गयी, जिसके माध्यम से लोग सरकार की योजनाओं का लाभ ले सकंेगे। इस अवसर पर सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग में पंजीकृत सांस्कृतिक दल के जादूगर तारा सिंह तथा गीत नाट्य दल श्रीशिव भजन मंडल तथा लाल सिंह खेडिया खुर्द अलीगढ द्वारा जादू तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। जिसके माध्यम से बेटी बचाओ बेटी पढाओं तथा स्वच्छता हेतु शौचालय बनाने एवं सुकन्या समृ˜ि योजना के बारे मंे बताया गया। इस अवसर पर मेले पर आये हुये लोगांे ने कार्यक्रम के माध्यम से सरकार द्वारा संचालित योजनाओ के विषय में जानकारी प्राप्त की।