Friday, February 21, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » अपर पुलिस अधीक्षक ने किया हाथरस गेट का निरीक्षण, दिये निर्देश

अपर पुलिस अधीक्षक ने किया हाथरस गेट का निरीक्षण, दिये निर्देश

हाथरस। अपर पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार ने कोतवाली हाथरस गेट का वार्षिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान प्रभारी निरीक्षक थाना हाथरस गेट विजय सिंह तथा थाने के अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे। इस दौरान कार्यालय, कम्प्यूटर कक्ष, हवालात, मालखाना, महिला हेल्प डेस्क, थाना परिसर का भ्रमण किया गया। निरीक्षण के दौरान थाना कार्यालय में अभिलेखों को चेक किया एवं अभिलेखों के रखरखाव की स्थिति देखी गई तथा प्रभारी निरीक्षक थाना हाथरस गेट व मौजूद कर्मियों को अभिलेखों के रखरखाव के सम्बन्ध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। अपर पुलिस अधीक्षक हाथरस द्वारा प्रभारी निरीक्षक थाना हाथरस गेट को थाने पर आने वाले आगन्तुको की शिकायत बड़ी ही शालीनता के साथ सुनकर उनका त्वरित निस्तारण करने हेतु तथा नियमित रूप से बैक, एटीएम, वित्तीय एवं व्यापारिक प्रतिष्ठानों की चौकिग करने व एन्टी रोमियो टीम को सक्रिय रखते हुए स्कूल, कॉलेज व संस्थानो पर चेकिंग करने हेतु निर्देशित किया गया। साथ ही सभी पुलिसकर्मियों को महिला सम्बंधी अपराधों को अत्यंत संवेदनशीलता से लेने हेतु हिदायत दी गयी।