Friday, February 21, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » उत्तर प्रदेश विधानसभा में वित्तीय वर्ष 2025-26 का बजट पेश, 8.08 लाख करोड़ रुपये का बजट प्रस्तावित

उत्तर प्रदेश विधानसभा में वित्तीय वर्ष 2025-26 का बजट पेश, 8.08 लाख करोड़ रुपये का बजट प्रस्तावित

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने गुरुवार को राज्य विधानसभा में वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए 8,08,736 करोड़ रुपये का बजट पेश किया। यह बजट राज्य के इतिहास में अब तक का सबसे बड़ा बजट है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस बजट को ‘सर्वे भवन्तु सुखिनः’ की अवधारणा पर आधारित बताते हुए कहा कि यह गरीब, किसान, युवा और महिलाओं के उत्थान को समर्पित है।
वंचित को वरीयता’ है बजट का केंद्रीय भाव
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बजट की सराहना करते हुए कहा कि यह बजट प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘वंचित को वरीयता’ के दृष्टिकोण को साकार करता है। उन्होंने कहा कि यह बजट सनातन संस्कृति की ‘सर्वे भवन्तु सुखिनः’ की भावना के अनुरूप है, जो समाज के हर वर्ग के कल्याण को सुनिश्चित करता है।

2025-26 का बजट ऐतिहासिक महत्व रखता है
योगी आदित्यनाथ ने कहा कि वर्ष 2025 भारतीय संविधान के कार्यान्वयन और उत्तर प्रदेश की स्थापना के अमृत महोत्सव को चिह्नित करता है। उन्होंने कहा, “75 वर्षों की शानदार यात्रा के बाद यह बजट राज्य के भविष्य की रूपरेखा तैयार करता है और अगले 25 वर्षों की योजनाओं का आधार बनेगा।” उन्होंने संविधान निर्माता डॉ. बी.आर. आंबेडकर को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि लखनऊ में बाबा साहब भीमराव आंबेडकर स्मारक और सांस्कृतिक केंद्र की स्थापना की जा रही है, जो वंचितों के उत्थान के लिए प्रकाश स्तंभ का काम करेगा।
बजट में 9.8% की वृद्धि 
मुख्यमंत्री ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2024-25 के मुकाबले 2025-26 के बजट में 9.8% की वृद्धि हुई है। उन्होंने कहा कि वर्ष 2017-18 में प्रदेश का सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) 12.89 लाख करोड़ रुपये था, जो 2024-25 में बढ़कर 27.51 लाख करोड़ रुपये होने का अनुमान है। यह योगी सरकार का नौवां बजट है।
यूपी अब बीमारू राज्य नहीं : सीएम योगी  
योगी आदित्यनाथ ने कहा कि उत्तर प्रदेश अब बीमारू राज्य नहीं रहा। उन्होंने कहा कि पिछले आठ वर्षों में राज्य की अर्थव्यवस्था में उल्लेखनीय सुधार हुआ है। वर्ष 2017-18 में यूपी की अर्थव्यवस्था देश में छठे स्थान पर थी, जो अब दूसरे स्थान पर पहुंच गई है।
चार नए एक्सप्रेसवे का प्रावधान
बजट में चार नए एक्सप्रेसवे के निर्माण का प्रावधान किया गया है। इसके अलावा, प्रयागराज में आवागमन को सुगम बनाने के लिए दो नए पुल बनाने की योजना भी शामिल है।
विभिन्न क्षेत्रों के लिए बजट आवंटन
  • शिक्षा क्षेत्र: 1,06,360 करोड़ रुपये
  • कृषि क्षेत्र: 89,353 करोड़ रुपये
  • चिकित्सा क्षेत्र: 50,550 करोड़ रुपये
  • ऊर्जा क्षेत्र: 61,070 करोड़ रुपये
  • सिंचाई: 21,340 करोड़ रुपये
  • नगर विकास: 25,308 करोड़ रुपये
  • आवास एवं शहरी नियोजन: 7,403 करोड़ रुपये
  • नागरिक उड्डयन: 3,152 करोड़ रुपये
पर्यटन क्षेत्र में उछाल
मुख्यमंत्री ने बताया कि पिछले एक वर्ष में उत्तर प्रदेश में 65 लाख पर्यटक आए, जिनमें 14 लाख विदेशी पर्यटक शामिल हैं। यूपी पर्यटन के मामले में देश में तीसरे स्थान से पहले स्थान पर पहुंच गया है।
रोजगार के अवसर बढ़ेंगे
योगी आदित्यनाथ ने कहा कि इंफ्रास्ट्रक्चर पर किए जाने वाले व्यय से रोजगार के नए अवसर सृजित होंगे। उन्होंने कहा कि यह बजट राज्य के सामर्थ्य को दर्शाता है और आने वाले वर्षों में उत्तर प्रदेश को नई ऊंचाइयों पर ले जाएगा।
इस बजट को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर भी अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की और कहा कि यह बजट गरीब, किसान, युवा और महिलाओं के उत्थान को समर्पित है।