Friday, February 21, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » मथुरा में हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा की तैयारी, 72450 छात्र-छात्राएं होंगे शामिल

मथुरा में हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा की तैयारी, 72450 छात्र-छात्राएं होंगे शामिल

मथुरा। बीएसए इंजीनियरिंग कॉलेज के सभागार में सोमवार को जिलाधिकारी चंद्र प्रकाश सिंह और पुलिस उपमहानिरीक्षक / वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार पांडेय ने हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षाओं की व्यवस्था को लेकर बैठक की। इस बैठक में उन्होंने सुनिश्चित किया कि परीक्षाएं नकल विहीन, सुचारू रूप से और शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हों।
बैठक में जिलाधिकारी ने बताया कि जनपद में कुल 120 केंद्रों पर हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाएं आयोजित होंगी, जिनमें 10 राजकीय विद्यालय, 73 अशासकीय सहायता प्राप्त विद्यालय और 37 वित्त विहीन विद्यालय शामिल हैं। इस परीक्षा में कुल 72450 छात्र-छात्राएं शामिल होंगे, जिनमें 34972 छात्र हाईस्कूल और 37478 छात्र इंटरमीडिएट परीक्षा में भाग लेंगे।
जिलाधिकारी ने सभी केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरों की निगरानी सुनिश्चित करने और स्ट्रांग रूम की व्यवस्थाओं को ठीक से व्यवस्थित करने के निर्देश दिए। साथ ही, उन्होंने यह भी कहा कि सभी केंद्रों पर केंद्र व्यवस्थापक और स्टेटिक मजिस्ट्रेट समय पर उपस्थित रहें ताकि परीक्षा शांतिपूर्ण और सफलतापूर्वक आयोजित हो सके।
परीक्षाएं 24 फरवरी 2025 से शुरू होंगी और दो पालियों में आयोजित होंगी। पहली पाली प्रातः 8:30 बजे से 11:45 बजे तक होगी, जबकि दूसरी पाली दोपहर 02:00 बजे से 05:15 बजे तक होगी। परीक्षा की सुरक्षा के लिए 5 जोनल मजिस्ट्रेट, 15 सेक्टर मजिस्ट्रेट, 120 स्टेटिक मजिस्ट्रेट, 120 केंद्र व्यवस्थापक, 120 वाहन केंद्र व्यवस्थापक और 4705 कक्ष निरीक्षकों की ड्यूटी लगाई गई है।
पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार पांडेय ने कहा कि सभी केंद्रों पर पुलिस बल ससमय उपलब्ध रहेगा और किसी भी समस्या की स्थिति में डायल 112 पर तुरंत सूचना दी जा सकती है। पुलिस प्रशासन पूरी तरह से परीक्षा को सुरक्षित और सफल बनाने के लिए प्रतिबद्ध है।
जिला विद्यालय निरीक्षक रविंद्र सिंह ने बताया कि जनपद में 6 सचल दल भी निरंतर भ्रमणशील रहेंगे। वी0डी0पी0 राजकीय इंटर कॉलेज मथुरा में कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है, जिससे सभी केंद्रों पर निगरानी रखी जाएगी।
इस बैठक में अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व योगानंद पांडेय, जिला विद्यालय निरीक्षक रविंद्र सिंह, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी सुनील दत्त, जिला सूचना अधिकारी प्रशांत कुमार सुचारी सहित केंद्र व्यवस्थापक, स्टेटिक और सेक्टर मजिस्ट्रेट उपस्थित थे।