Saturday, April 20, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » जिसमें परिषदीय विद्यालयों के शिक्षक-शिक्षिकाओं के अलावा ग्राम पंचायत

जिसमें परिषदीय विद्यालयों के शिक्षक-शिक्षिकाओं के अलावा ग्राम पंचायत

स्वच्छता अभियान के तहत हुई निबंध प्रतियोगिता
प्रतियोगिता में सरकारी स्कूलों के शिक्षक-शिक्षकाओं और सचिवों ने लिया भाग
टूंडला, जन सामना ब्यूरो। स्वच्छ भारत अभियान के तहत खंड विकास कार्यालय पर श्स्वच्छता ही सेवा्य के तहत निबंध प्रतियोगिता कराई गई। सचिवों ने भाग लिया। इस दौरान स्वच्छता संबंधी चित्र बनाकर उनके महत्व बताए गए।
प्रतियोगिता का शुभारंभ करते हुए खंड विकास अधिकारी डॉ. नीरज गर्ग ने कहा कि स्वच्छता ही व्यक्ति का पहला उद्देश्य होना चाहिए। स्वच्छता की शुरूआत सबसे पहले अपने आप से करनी होगी। उसके बाद घर, पड़ोस, मोहल्ला और फिर नगर में जन जागृति अभियान चलाकर लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करें। उन्होंने कहा कि जब हम स्वयं साफ-सफाई रखने का संकल्प लेंगे तभी समाज को स्वच्छता का पाठ पढ़ा सकेंगे। इस दौरान परिषदीय विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिकाओं समेत ग्राम पंचायत सचिवों ने स्वच्छता ही सेवा के तहत कराई गई निबंध प्रतियोगिता में भाग लिया। प्रतियोगिता के माध्यम से स्कूल में आने वाले बच्चों और ग्रामीणों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने को विचार व्यक्त किए गए। साथ ही सभी को स्वच्छता की शपथ दिलाई गई। इस दौरान एपीओ मानवेन्द्र सिंह, सचिव ब्रजेश कुमार, अनूप कुमार, रवि कुमार, पियूषकांत, विनीता, इन्द्रलता, रामदत्त गालव, विजेन्द्र यादव, प्रदीप यादव आदि मौजूद रहे।