Wednesday, April 24, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » पुलिस में नौकरी दिलवाने के बहाने पांच लाख ठगे

पुलिस में नौकरी दिलवाने के बहाने पांच लाख ठगे

दो साल बाद कोर्ट के आदेश पर दर्ज हुआ मुकदमा




टूंडला, जन सामना संवाददाता पुलिस में नौकरी दिलवाने के बहाने दलाल ने युवक से पांच लाख रुपए ठग लिए। कई बार भाग दौड़ करने के बाद भी पुलिस ने मदद नहीं की। दो साल बाद कोर्ट के आदेश पर मामले को लेकर मुकदमा दर्ज कराया गया है।
नगर के इन्द्रा नगर कॉलोनी निवासी जितेन्द्र सिंह पुत्र राजन सिंह की मुलाकात रणवीर सिंह और विजेन्द्र पिता-पुत्र से हुई थी। जिन्होंने जितेन्द्र के पुत्र अभिषेक की यूपी पुलिस में नौकरी लगवाने का भरोसा दिलाया था। सात जून 2015 को रणवीर और विजेन्द्र जितेन्द्र के घर पर आए और नौकरी लगवाने के एवज में पांच लाख रुपयों की मांग कर दी। पुत्र की पुलिस में नौकरी लगने की बात आने पर वह रुपए देने के लिए तैयार हो गए। 14 जून को उन्होंने अपने रिश्तेदार किशन सिंह निवासी नगला बीच, श्याम सिंह निवासी गांव बैंदी, टीकम सिंह निवासी गांव गढ़ी गौदी से रूपये उधार मांगकर पांच लाख रूपये उन्हें दे दिए। रुपए लेने के कुछ दिन तक दोनों जितेन्द्र को नौकरी दिलवाने का झूठा आश्वासन देते रहे लेकिन काफी समय बीत जाने के बाद दोनों का अता-पता नहीं चला। जितेन्द्र ने उनकी काफी खोजबीन की लेकिन जानकारी नहीं हो सकी। पीड़ित ने मामले से पुलिस को भी अवगत कराया लेकिन पुलिस ने इस मामले में किसी प्रकार की मदद नहीं की। बाद में पीड़ित ने कोर्ट की शरण ली। कोर्ट के आदेश पर मुकदमा दर्ज किया गया है।