Tuesday, March 18, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » सीज की कार्यवाही का न करें इंतजार, समय से करें भुगतानः नगर आयुक्त

सीज की कार्यवाही का न करें इंतजार, समय से करें भुगतानः नगर आयुक्त

फिरोजाबाद। नगर निगम द्वारा बड़े बकायेंदारों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। इस दौरान कर जमा न करने वालों की दुकान व भवनो ंको सीज किया जा रहा है। सोमवार को नगर आयुक्त रिषीराज के निर्देशन में नगर निगम की टीम ने बनारसी साड़ी भंडार, जलेसर रोड पर 1.13 लाख बकाया होने और भोलानाथ ट्रस्ट मार्केट कोटला रोड पर 2.78 लाख रू. बकाया होने पर तीन दुकानें सील किया गया। जिसमें एक शराब की दुकान भी है। देर शाम तक आंशिक भुगतान होने तथा शेष बकाया 31 मार्च से पूर्व जमा करने के वायदे पर सील खोल दी गई। नगर आयुक्त ने नगरवासियों से अपील की है कि सीलिंग की कार्रवाई का इंतजार न करें और सीलिंग से पूर्व बकाया जमा कर शहर के विकास में अपना महत्वपूर्ण योगदान दें। नगर निगम की टीम ने टैक्स की कुल वसूली लगभग 49 लाख रु. की रही।