Tuesday, March 18, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » संपूर्ण समाधान दिवस में डीएम-एसएसपी ने सुनी लोगों की फरियाद

संपूर्ण समाधान दिवस में डीएम-एसएसपी ने सुनी लोगों की फरियाद

फिरोजाबाद। सोमवार को जिलाधिकारी की अध्यक्षता में सदर तहसील में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। जिसमें डीएम-एसएसपी ने आएं हुए फरियादियों की शिकायतों को सुनकर संबंधित अधिकारियों को एक सप्ताह मे निस्तारण करने के निर्देश दिए।
सम्पूर्ण समाधान दिवस में 36 शिकायतें प्राप्त हुई, जिसमें जिलाधिकारी ने मौके पर ही पांच शिकायतों का निस्तारण कराया और बाकी बची शिकायतों को संबंधित अधिकारियों को एक सप्ताह में पूरी गुणवत्ता के साथ निस्तारण कराने के निर्देश दिए। सम्पूर्ण समाधान दिवस के दौरान अधिकतर शिकायतें अवैध कब्जे, जलभराव, विद्युत, राजस्व, राशन, ग्रामीण क्षेत्रों में गंदगी, जमीनी विवाद, अतिक्रमण आवास, शौचालय आदि की शिकायतें प्राप्त हुई। डीएम रमेश रंजन ने कहा कि गंभीर प्रकरणों वाले मामलों का निस्तारण विभागीय अधिकारी उसी दिन त्वरित गति से निस्तारित करें। उन्होंने कहा कि जहां राजस्व विकास एवं पुलिस विभाग से जुड़े हुए मामले आपसी तालमेल बिठाकर निस्तारण करें। आईजीआरएस सम्बन्धित मामलों को ससमय और गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करें। उन्होने उप जिलाधिकारी सदर व पुलिस क्षेत्राधिकारी सदर को निर्देश दिए कि सम्पूर्ण समाधान दिवस की समाप्ति के उपरांत जमीनी विवाद व अतिक्रमण के प्रकरणों में अलग-अलग राजस्व व पुलिस की टीम बनाकर मौके पर भेजकर शिकायतों का गुण-दोष के आधार पर पूरी गुणवत्ता व पारदर्शिता के साथ निस्तारण कराए और निस्तारण को शिकायतकर्ता को अवगत भी कराए। सम्पूर्ण समाधान दिवस में एसएसपी सौरभ दीक्षित, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ रामबदन राम, उप जिलाधिकारी सदर सत्येन्द्र कुमार सिंह, पुलिस क्षेत्राधिकारी सहित सभी जिला स्तरीय अधिकारी आदि उपस्थित रहे।