महराजगंज, रायबरेली। नगर पंचायत महराजगंज में वार्ड नंबर 5 वारसी नगर की कई वर्षों से खराब पड़ी सड़क से नगर वासियों को आने-जाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ता था, जिसको लेकर बोर्ड की बैठक में नगर के सभासद ने प्रस्ताव रखा था और नए इंटरलॉकिंग रोड की मांग की थी, जिसकी निर्माण की आज शुरुआत हुई है। नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि प्रभात साहू ने आज इस इंटरलॉकिंग रोड का उद्घाटन किया और कहा हमारा लक्ष्य है नगर पंचायत क्षेत्र की जनता का सुरक्षा करना तथा वार्ड नंबर 5 वारसी नगर के सभासद मुस्ताक रैईनी ने कहा कि वह जनता की सेवा के लिए हर संभव प्रयास करते रहेंगे, जिसका उन्होंने वादा किया था। वह हर कार्य करने में अपनी पूरी कोशिश करते रहेंगे। अपने पूरे वार्ड में ईमानदारी से कार्य करता रहूंगा और कहा इस वार्ड की सभी जनता हमारी है इन सबके लिए मैं हमेशा समर्पित रहूंगा।
इस मौके पर मौजूद मुस्ताक रैईनी, कमलेश कुमार, विनीत, रामकुमार, अमित त्रिपाठी, नूरुल हसन, धर्मेंद्र वर्मा, जमुना प्रसाद, अलीम कुरैशी सभी लोग मौजूद रहे।