रोहनिया, रायबरेली। शनिवार को रोहनिया ब्लाक के प्राथमिक विद्यालय उसरैना में सेव अवर ग्लेशियर एवं कक्षा 5 पास कर चुके छात्र-छात्राओं का विदाई समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें एनटीपीसी ऊंचाहार की अपर महाप्रबंधक प्रीती सिन्हा एवं आनंद लोहकरे उप महा प्रबंधन पर्यावरण द्वारा विद्यालय में ‘सेव अवर ग्लेशियर’ नामक थीम पर कला पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। आर्ट टीचर हंसराज सहायक अध्यापक द्वारा बच्चों का मूल्यांकन कर पुरस्कृत किया गया। एनटीपीसी की तरफ से बच्चों को दोपहर के भोजन की व्यवस्था की गई।
अपर महाप्रबंधक जल के महत्व के बारे में जल ही जीवन है जल को अपने दैनिक उपयोग में किस तरह से प्रयोग करना चाहिए और किस तरह से जल को बचाना चाहिए जैसे कई महत्वपूर्ण बातें बच्चों को आकृति चित्र लेखन से समझाया गया। इस अवसर पर खंड शिक्षा अधिकारी डॉ सत्य प्रकाश यादव, प्रधानाध्यापक मो० मुस्ताक ख़ान, नईमुद्दीन सहायक अध्यापक, आशा देवी ,अशोक कुमार, केवला देवी, लवलेश कुमारी, नूर मोहम्मद तथा सुमन देवी, उर्मिला देवी आदि उपस्थित रहे।