Monday, April 21, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » कांग्रेस नेता अतुल सिंह ने गांवों में चौपाल लगाकर सुनी लोगों की समस्याएं

कांग्रेस नेता अतुल सिंह ने गांवों में चौपाल लगाकर सुनी लोगों की समस्याएं

रायबरेली। कांग्रेस प्रदेश सचिव और पूर्व प्रत्याशी अतुल सिंह ने विधानसभा ऊंचाहार के विभिन्न गांवों में चौपाल और जनसंपर्क कार्यक्रम आयोजित कर लोगों की समस्याएं सुनीं। उन्होंने गांवों में जाकर लोगों से सीधे संवाद किया और उन्हें कांग्रेस पार्टी की नीतियों के बारे में विस्तार से बताया। इस दौरान उन्होंने गौरा खसपरी, पूरे चाची, मवई गौरा, बनापार, जलालाबाद समेत अन्य गांवों में जाकर चौपाल लगाई और जनसमस्याओं का संज्ञान लिया। इस अवसर पर अतुल सिंह ने कहा कि उनका प्रयास है कि ऊंचाहार की जन समस्याओं को प्रमुखता से उठाया जाए और उन्हें हल किया जाए। उन्होंने कहा, “आज भी ऊंचाहार की जनता अपनी मूलभूत सुविधाओं से वंचित है, खासकर बिजली की समस्या को लेकर लोग परेशान हैं।” उन्होंने आगे कहा कि मोदी सरकार देश की एकता और अखंडता पर लगातार हमले कर रही है, जबकि राहुल गांधी जी गांव, गरीब, किसान और नौजवान की लड़ाई लड़ रहे हैं। अतुल सिंह ने कहा, “लोकसभा में राहुल गांधी जी के सवालों का जवाब मोदी सरकार के पास नहीं है। देश की जनता राहुल गांधी को आशा भरी नजरों से देख रही है। आज मोदी सरकार ने गरीबों, किसानों और नौजवानों की सुविधाओं को खत्म करने का काम किया है।” सिंह ने यह भी कहा कि ऊंचाहार की जनता उनके लिए परिवार की तरह है और वह हर सुख-दुख में उनके बेटे और भाई की तरह खड़े रहेंगे। कार्यक्रम के बाद, अतुल सिंह ने गौरा गांव निवासी रोहित पांडेय (32) की दुखद मृत्यु की सूचना पाकर उनके घर पहुंचे और शोक संतप्त परिवार से मिलकर गहरी संवेदना व्यक्त की। उन्होंने पीड़ित परिवार को हर संभव मदद का भरोसा भी दिलाया। इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से गौरा ब्लॉक अध्यक्ष दल बहादुर सिंह, जिला सचिव शैलेन्द्र सिंह, राजीव सिंह, राहुल निर्मल, वीरेंद्र साहू, प्रदीप अग्निहोत्री, मोहित सिंह, शैलेन्द्र त्यागी, राहुल गौतम, अजीत यादव, गया शुक्ला, वीरेंद्र सिंह, विजय सिंह, यादवेन्द्र यादव, संजय पासी, मुन्ना यादव, सुंदर यादव, राजेंद्र लोधी, संदीप लोधी, कमलेन्द्र सिंह, सरवन गुप्ता, अमित मौर्य, राहुल मौर्य, माया देवी, छोटे पासी, संजय आदि सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।