Wednesday, April 2, 2025
Home » मुख्य समाचार » करंट लगने से युवक की मौत

करंट लगने से युवक की मौत

फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। थाना जसराना क्षेत्र के नगला पीपल में विगत रात्रि में करंट लगने से एक युवक की मौत हो गयी। मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल लाया गया।
थाना जसराना क्षेत्र के नगला पीपल निवास 26 वर्षीय यशपाल पुत्र वीरीसिंह अपने घर पर कुछ काम कर रहा था। उसी दौरान घर के बाहर लगे विद्युत पोल में करंट उतरने से उसका हाथ पोल से छुब गया। जिससे उसकी करंट लगने से मौत हो गयी। घटना की जानकारी होने पर परिजनों में कोहराम मच गया। घटना की जानकारी होने पर मौके पर पहुची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया।