कानपुरः जन सामना संवाददाता। गाँधी जयंती के अवसर पर निर्धन समाज पार्टी ने फूल बाग स्थित गाँधी जी की प्रतिमा के सामने बैठक की। पार्टी अध्यक्ष इकबाल अहमद सिद्दीकी ने गाँधी जी के इतिहास को दोहराते हुए लोगों से गाँधी जी के पद चिन्हों पर चलने का अनुरोध किया। उन्होंने गाँधी जी द्वारा चलाये गये नमक आंदोलन व शाकाहार अपनाओ आंदोलन का समर्थन करने की बात कही। उन्होंने बताया कि पीएम मोदी जी से मांग की है कि देश में चल रहे अवैध बूचड़खानों को बंद करके निर्दोष गायों को बचाया जाये। गौकसी के कारण देश मे दूध का संकट बढ़ने की आशंका से भी कोई इनकार नहीं कर सकता। दूध की कमी के कारण ही दूध का व्यवसाय करने वाले केमिकल वाला दूध तैयार कर रहे है। केमिकल वाले दूध का सेवन कर लाखों लोग बीमारी से घिर रहे है ये भी चिंता का विषय है।
उन्होंने मोदी जी के वादों को याद करते हुये कहा कि मोदी जी ने निर्धन बच्चो के लिये दो वक्त की रोटी की व्यवस्था करने की बात कही थी पर क्या वो वादे पूरे हुए। सरकारी स्कूल में मिलने वाला खाना स्वच्छता की कसौटी में खरा नहीं उतर रहा। इकबाल अहमद सिद्दीकी ने बैठक में आये सभी साथियों से महात्मा गाँधी के आंदोलनों को जन जन पहुँचाने की बात कही। बैठक में मुख्य रूप से विनोद मिश्रा, अरविन्द वर्मा, रफत महमूद, फैज महमूद, श्याम मिश्रा, महमूद अहमद, अनीस अहमद, परवेज आलम आदि मौजूद रहे।