Tuesday, November 26, 2024
Breaking News
Home » मनोरंजन » श्री माथुर चतुर्वेदी क्रिकेट टूर्नामेंटः मैनपुरी ने मथुरा को हराया

श्री माथुर चतुर्वेदी क्रिकेट टूर्नामेंटः मैनपुरी ने मथुरा को हराया

दूसरी पारी में जयपुर ने ललितपुर को हराया
फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। पदमभ्ूषण पं. बनारसीदास चतुर्वेदी एवं सुबोधचंद्र चतुर्वेदी की स्मृति में अखिल भारतीय श्री माथुर चतुर्वेदी क्रिकेट टूर्नामेंट जो कि ओम ग्लास के खेल मैदान में चल रहा है में दूसरे दिन पहली पारी में मथुरा रेड और मैनपुरी ब्लू के बीच मैच खेला गया। जिसमें मैनपुरी ब्लू विजयी रही। दूसरी पारी का मैच ललितपुर और जयपुर के बीच खेला गया। जिसमें जयपुर की टीम विजयी रही।
पहली पारी का मैच मथुरा रेड और मैनपुरी ब्लू के बीच हुआ। मथुरा रेड ने टाॅस जीतकर फील्डिंग करने का निर्णय लिया। बल्लेबाजी करते हुये मैनपुरी ब्लू ने बीस ओवर में सात विकेट के नुकसान पर 175 रन बनाये। जबाव में बल्लेबाजी करने उतरी मथुरा रेड की टीम बीस ओवर मंे छह विकेट के नुकसान पर महज 156 रन बना सकी। इस प्रकार मैनपुरी ब्लू की टीम 19 रनों से विजयी रही। बेस्ट बेट्समैन का पुरस्कार मैनपुरी ब्लू के सौमित्र और बेस्ट बाॅलर का पुरस्कार मथुरा रेड के अखिलेश को मुख्य अतिथि अरविंद चतुर्वेदी, विनोद चतुर्वेदी द्वारा दिया गया।



दूसरी पारी का मैच ललितपुर और जयपुर के बीच खेला गया। जिसमें जयपुर ने टाॅस जीतकर बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुये जयपुर ने बीस ओवर में नौ विकेट के नुकसान पर 172 रन बनाये। जबाव में खेलने उतरी ललितपुर की टीम ने 17 ओवर दो बाॅल में सभी विकेट खोकर 133 रन ही बना पाये। इस प्रकार जयपुर की टीम 39 रनों से मैच जीत गई। बेस्ट बेट्समैन का पुरस्कार ललितपुर के अनुज और बेस्ट बाॅलर का पुरस्कार जयपुर के योगेश को मुख्य अतिथि नृपेंद्र चतुर्वेदी एडवोकेट हाईकोर्ट, हरीश चतुर्वेदी, निशान्त चतुर्वेदी द्वारा दिया गया। अम्पायर पवन यादव, सतीश पांडेय संग स्कोरर विकास पांडे, कामेंट्री अफजाल भाई ने की। मैच के दौरान श्री माथुर चतुर्वेदी कल्चरल एसोसिएशन के अध्यक्ष डा. अपूर्व चतुर्वेदी, किशोर चतुर्वेदी कानपुर, राजीव चतुर्वेदी सीए, मधुर चतुर्वेदी, अर्जुन सिंह चतुर्वेदी, विनय चतुर्वेदी, सुदीप चतुर्वेदी, संदीप चतुर्वेदी, सुशांत चतुर्वेदी, सचिव नीलमणी चतुर्वेदी, खान-पान व्यवस्थापक अमित चतुर्वेदी, अतुल बीएन चतुर्वेदी, मनोज चतुर्वेदी दिल्ली, हरीश चतुर्वेदी, उद्यमी प्रदीप गुप्ता, मोहन किशोर गुप्ता, शिवकांत शर्मा पीसू, विजय अग्रवाल, शिक्षक शैलेंद्र चतुर्वेदी आदि उपस्थित रहे।