Tuesday, November 26, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » धूमधाम से मनाई गांधी जयंती

धूमधाम से मनाई गांधी जयंती

सासनी, हाथरस, जन सामना ब्यूरो। देहातों में भी गांधी जयंती की धूम रही। यहां तहसील परिसर में एसडीएम अंजुम बी ने तहसीलदार ठाकुर प्रसाद और कानूनगो शिवा यादव तथा प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बापू के छबिचित्र पर माल्यापर्णकर बापू को याद किया। वहीं खंड विकास परिसर में खंड विकास अधिकारी गरिमा खरे ब्लाक प्रमुख चैधरी श्रीमती राजकुमारी व उनके पति चैधरी अर्जुन सिंह तथा भूमि विकास अध्यक्ष प्रवीन ठेनुआं ने गांधी जी के छबिचित्र पर माल्यापर्णकर बापू को याद किया। वहीं कोतवाली परिसर में प्रभारी निरीक्षण प्रदीप कुमार ने अपने सहयोगियों के साथ ध्वजा रोहण किया और बापू के छबिचित्र. पर माल्यापर्ण किया। के.एल जैन इंटर कालेज में प्रधानाचार्य डा0 दीपक जैन, कन्या इंटर कालेज में प्रधानाचार्या श्रीमती सीमा श्रीवास्तव ने शिक्षको और छात्र-छात्राओं के साथ बापू के छबिचित्र पर माल्यापर्ण किया। रूदायन में केडीपी पब्लिक स्कूल में प्रबंधक प्रशांत पाठक ने गांव में सफाई अभियान चलाकर स्वच्छ भारत और स्वस्थ भारत अभियान में सहयोग किया इस दौरान मनोज शास्त्री, मनोज मिश्रा, हृदय शंकर पाठक, शत्रुघ्न वशिष्ठ आदि मौजूद रहे। यूनियन पब्लिक स्कूल में डा0 विकास सेंगर ने बापू के छविचित्र पर माल्यापर्णकर गांधीजी को याद किया। इसके भारत विकास परिषद सचिव शैलेष वाष्र्णेय ने बापू के छविचित्र पर माल्यापर्ण किया। रोटरी क्लब आॅफ सासनी अध्यक्ष दिली वाष्र्णेय ने गांधी जी के छबिचित्र पर माल्यार्पण कर पापू को याद किया रोटरी क्लब आॅफ हाथरस के डा0 जितेन्द्र सोलंकी ने नारायण नर्सिंग होम अपने प्रतिष्ठान पर बापू के छबिचित्र पर माल्यापर्णकर गांधीजी को याद किाय। इसके अलावा अन्य संस्थाओं ने भी बापू को याद किया।