कानपुर, शीराजी। घाटमपुर कस्बा स्थित सरकारी व अर्ध सरकारी कार्यालयो मैं सोमवार 2 अक्टूबर सुबह झंडा फहराने के बाद राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री का जन्म दिवस उनके चित्रों का माल्यार्पण कर व फूल अर्पित कर मनाया गया। इस अवसर पर सिविल न्यायालय में सिविल जज जूनियर डिवीजन विजय कुमार, तहसील कार्यालय में तहसीलदार शशि भूषण मिश्रा, कोतवाली में कोतवाल देवेंद्र कुमार द्विवेदी, नगर पालिका परिषद ने कार्यालय में अधिशासी अधिकारी नीलम चैधरी द्वारा दोनों महापुरुषों के चित्र पर पुष्प अर्पित करने के बाद उनके जीवन परिचय पर प्रकाश डाला गया और उनके बताए मार्ग का अनुसरण करने का संकल्प दिलाया गया।
वक्ताओं ने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की नीतियों का नियत के साथ देश के प्रति समर्पित भाव की जितनी भी प्रशंसा की जाए कम है उनके द्वारा की गई निस्वार्थ देश सेवा और त्याग तपस्या का देश व उसके वासी गण सदैव ऋणी रहेंगे।