Tuesday, November 26, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » वर्तमान में गाँधी जी के अहिंसात्मक विचारों की उपादेयता पर संगोष्ठी का किया आयोजन

वर्तमान में गाँधी जी के अहिंसात्मक विचारों की उपादेयता पर संगोष्ठी का किया आयोजन

कानपुर, जन सामना ब्यूरो। किदवई नगर में गाँधी जयन्ती के अवसर पर सोशल रिसर्च फाउण्डेशन, कानपुर द्वारा आयोजित संगोष्ठी का उद्घाटन मुख्य अतिथि ज्योतिषाचार्य पं0 के0 ए0 दुबे ‘पदमेश’, अध्यक्ष डाॅ0 एम0 एस0 यादव (सम्पादक, आकाशवाणी) एवं विशिष्ट वक्ता डाॅ0 प्रभात कुमार बाजपेई (संयोजक एकेडमिक रिसोर्स सेन्टर, सी0एस0जे0एम0 यूनी0 कानपुर) द्वारा दीप प्रज्ज्वलन करके किया गया। सोशल रिसर्च फाउण्डेशन की अध्यक्षा डाॅ0 आशा त्रिपाठी ने अतिथियों का स्वागत किया। डाॅ0 सरोज राठौर द्वारा विषय प्रवर्तन के पश्चात वक्ता के रूप में डाॅ0 अनुभा कुमार, डाॅ0 अभय कुमार श्रीवास्तव, डाॅ0 ज्योति किरण, डाॅ0 रजत चतुर्वेदी, संजय कटियार, डाॅ0 नीता अग्निहोत्री ने गाँधी के अहिंसा दर्शन की वर्तमान में मंशा, वाचा, कर्मणा की उपादेयता पर अपने विचार व्यक्त किये।



सोशल रिसर्च फाउण्डेशन द्वारा प्रकाशित और डाॅ0 राजीव मिश्रा, सचिव द्वारा सम्पादित दो पुस्तकों क्रमशः ‘ग्लोबलाइजेशन: एन इन्टरनेशनल इन्टीग्रेशन’ और ‘फ्रीडम आॅफ एक्सप्रेशन’ पुस्तकों का विमोचन भी अतिथियों द्वारा किया गया।
इस अवसर पर शहर के और सुदूर महाविद्यालयों से आये प्रवक्तागण जिनमें डाॅ0 मीनाक्षी व्यास, डाॅ0 रश्मि पाण्डेय, डाॅ0 अंजु बाजपेई, डाॅ0 प्रतिमा मिश्रा, डाॅ0 आशा वर्मा और शोधार्थियों के साथ ही साथ सोशल रिसर्च फाउण्डेशन की कोषाध्यक्षा दीप्ति मिश्रा तथा फाउण्डेशन के अन्य अधिकारीगण क्रमशः भावना निगम, नम्रता सिंह, विनोद पाण्डेय, सतीश पाण्डेय, पूनम, रोशनी, रश्मि, यशस्वी, तेजस्वी, कवि अजीत सिंह राठौर इत्यादि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।