Friday, March 29, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » मानवाधिकार सुरक्षा एवं संरक्षण आर्गनाईजेशन द्वारा किया गया पौधारोपण

मानवाधिकार सुरक्षा एवं संरक्षण आर्गनाईजेशन द्वारा किया गया पौधारोपण

कानपुर, जन सामना संवाददाता। महाराजपुर विधानसभा स्थित छतमरा के कालिका प्रसाद इण्टर कालेज में मानवाधिकार सुरक्षा एवं संरक्षण आर्गनाईजेशन द्वारा गांधी जयंती पर पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। पौधारोपण का शुभारम्भ संस्था के राष्टृीय महामंत्री तपन अग्निहोत्री के द्वारा किया गया। तपन ने बताया कि आज का आयोजन सुबह 10 बजे से लेकर दोपहर 1 बजे तक चलाया गया। जिसमें संस्था ने महाराजपुर में अलग अलग स्थानों पर 51 पौधो का रोपण कर के महात्मा गांधी जी की जयंती मनाई व लोगों को वृक्षों से होने वाले फायदे के बारे बताया व जागरूक भी किया। संस्था के सदस्य अमित गुप्ता ने जानकारी दी कि हम सब लोग गांधी जयंती के अवसर पर स्वच्छता दिवस के रूप में भी मनाते है उसी तरह हम सब लोगों ने मिलकर वृहद पौधारोपण करके दूषित वातावरण को स्वच्छ किया जा सकता है व वातावरण को स्वच्छता रखने की सलाह भी दी। यह भी जानकारी दी कि पूरा विश्व 5 जून को विश्व पर्यावारण दिवस मानता है लेकिन पौधे तो लगाये जाते पर पौधो का विकास नहीं हो पाता है। हमारा उपदेश्य ना केवल पौधारोपण करना है बल्कि न उसके पूरी देख रेख भी करना है।व साथ ही हम सब लोगों को न केवल 5 जून को ही पौधारोपण करना चाहिए बल्कि न हर पावन अवसर पर वृक्षरोपण करना चाहिए ताकि हमारा वातावरण ज्यादा से ज्यादा स्वच्छ व संतुलित रहे।



इस कार्यक्रम का आयोजन दीपक राना के देख रेख में हुआ जिसका नेतृत्व संस्था के महाराजपुर विधानसभा के सदस्य अमित गुप्ता व उनकी टीम द्रारा किया गया। इस कार्यक्रम के मौके पर विनोद वर्मा, विजय निगम, सुरेश सिंह, आशीष कुमार, कुलदीप यादव, उमेश, अतुल कुमार, अमर सिंह, तरुण, जितेन्द्र बल्मीक, सुशील गुप्ता, आशु आदि मौजूद रहे।