Saturday, May 4, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » आनलाइन आवेदन की अन्तिम तिथि 5 अक्टूबर

आनलाइन आवेदन की अन्तिम तिथि 5 अक्टूबर

श्रावस्तीः जन सामना ब्यूरो। जिला उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन केन्द्र की प्रधानमंत्री रोजगार सृृजन कार्यक्रम (पी0एम0ई0जी0पी0) अन्तर्गत वित्तीय वर्ष 2017-18में सभी जातियो के युवक / युवतियों हेतु ग्रामीण / शहरी क्षेत्रों में विभिन्न उद्योगो में से उत्पादन क्षेत्र के लिए अधिकतम रू0 25.00 लाख की परियोजना अथवा सेवा क्षेत्र के लिए अधिकतम रू0 10.00 लाख की परियोजना / उद्योग स्थापित करना चाहते है, वे आनलाइन आवेदन 05-10-2017 तक www.kviconline.gov.in की वेबसाइट पर जाकर उसके ई पोर्टल लिंक पर क्लिक करके पी0एम0ई0जी0पी0 योजना का ई पोर्टल खोल कर एजेन्सी सलेक्ट कर आवेदन कर सकते है। आवेदन करने हेतु फोटो,आधार कार्ड, शैक्षिक योग्यता, प्रोजेक्ट रिपोर्ट,आरक्षित वर्ग हेतु जाति प्रमाण पत्र आवश्यक है। इस योजना अंतर्गत खनिज आधारित, वन आधारित, कृषि आधारित, खाद्य आधारित, बहुलक एंव रसायन आधारित, इन्जीनियरिंग, गैर परम्परागतउर्जा, वस्त्रोद्योग एवं सेवा आधारित उद्योगों के अन्र्तगत बैंक माध्यम से ऋण प्राप्त कर सकते है। उक्त योजना अंतर्गत कुल प्रोजेक्ट लागत पर सामान्य वर्ग के पुरूष को 25 प्रतिशत एंव आरक्षित वर्ग को 35 प्रतिशत मार्जिन मनी / सब्सिडी देय है। प्रोजेक्ट लागत का 10 प्रतिशत सामान्य वर्ग को व 05 प्रतिशत आरक्षित वर्ग को स्वंय लगाना होगा।




आनलाइन आवेदन पत्र का प्रिंट आउट के साथ अन्य आवश्यक प्रमाण पत्र संलग्न करते हुए कार्यालय जिला उद्योग केन्द्र एवं उद्यम प्रोत्साहन केन्द्र,श्रावस्ती में 05 अक्टूबर 2017 को समय 05 बजे तक कार्यालय में जमा कर सकते है। उक्त जानकारी उपायुक्त उद्योग ने दी है।