Monday, April 29, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » महावीर दल खोए पाए बच्चों के कैम्प का समापन

महावीर दल खोए पाए बच्चों के कैम्प का समापन

पुरस्कार दे कैम्प के बच्चों का बढ़ाया उत्साह
फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। श्री सनातन धर्म रामलीला महोत्सव के चलते रामलीला मैदान में लगे श्री सनातन धर्म महावीर दल खोए हुये बच्चों को ढूढ़ कर परिजनों तक पहुंचाने वाले कैम्प का समापन कार्यक्रम का आयोजन मुख्य संरक्षक एवं अतिथि बालकृष्ण गुप्त की अध्यक्षता में आयोजित किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि बालकृष्ण गुप्त ने हनुमान जी के चित्र पर माल्यार्पण कर आरंभ करते हुये कहा कि मेले के दौरान अभिभावकों से उनके बच्चे बिछुड़ जाने पर उन पर क्या बीतती है यह भुक्तभोगी ही जानते हैं। ऐसे बच्चों को महावीर दल के दलपति, सेनापति मेले में ढूढ़ कर माता पिता तक पहुंचाने का पुनीत कार्य कर रहे हैं। उनकी जितनी तारीफ की जाये कम है। महावीर दल कैम्प के अध्यक्ष अर्जुन सिंह चतुर्वेदी ने संचालन करते हुये बताया कि रामलीला मेले के दौरान इस कैम्प के बच्चों द्वारा दूरदराज से मेले में खोए लगभग 30 बच्चों को उनके परिजनों तक पहुंचाया। कैम्प में लगे ऐसे सभी बचें का उत्साहवर्धन करते हुये मुख्य अतिथि द्वारा उपहार देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर सुधीर चतुर्वेदी, मुन्नू तैलंग, भोलानाथ, शैलंद्र कुमार चतुर्वेदी, मुन्नालाल चतुर्वेदी, राजीव भारद्वाज, रज्जो चतुर्वेदी, शिवशंकर गुप्ता वकील, अशोक तैलंग, संजय गौतम तथा पुलिसकर्मियों की उपस्थिति रही।