Saturday, April 20, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » स्वच्छता पखवाड़ा अभियान का किया उद्घाटन

स्वच्छता पखवाड़ा अभियान का किया उद्घाटन

2016-12-02-1sspjs-jitendraकानपुर, जन सामना संवाददाता। शहर के गोलाघाट कैन्ट में स्वच्छ भारत अभियान का शुभारम्भ छावनी परिषद द्रारा किया गया। गोलाघाट छावनी परिषद स्कूल की प्रधानाचार्य नीता सामवेदी, स्वास्थ्य अधीक्षक प्रवीण गुप्ता व वार्ड की सभाषद प्रस्तावना तिवारी के पति सुमित तिवारी द्वारा स्कूली बच्चों व क्षेत्रीय नागरिकों को स्वच्छता पखवाड़ा के विषय में जानकारी दी गयी। वहीं स्वच्छता पखवाड़ा के दौरान समस्त छावनी निवासियों से स्वच्छता में सहयोग करने की अपील की गई कि खुले में शौंच न करें। शौच के लिए शौचालय का ही प्रयोग करें। सड़कों व गलियों में कचरा न फैलाये। कचरा फेंकने के लिए कूड़ेदान का प्रयोग करें। वहीं पोलिथीन का प्रयोग कदापि न करें। यह गंदगी फैलाने में सहायक होती है। कूड़े को निर्धारित स्थान पर ही डालें व छावनी कर्मचारियों को सफाई करने में सहयोग करें। यदि कही गन्दगी फैल रही है तो उसकी सूचना दूरभाष न०05122381285 पर दें। सभी छावनी के निवासियों से अपील है कि स्वच्छता के लिए अपने अपने पड़ोसियों को भी प्रेरित करें। इस मौके पर नारा दिया गया ‘स्वच्छ छावनी, स्वस्थ छावनी।’
इस मौके पर छावनी परिषद स्कूल के बच्चे, क्षेत्रीय नागरिकगण व श्रमिक भारती संस्था के सदस्य आदि मौजूद रहे।